WTC: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला लॉर्ड्स के मैदान पर 11 जून से खेला जाना है। WTC 2025 का फाइनल मुकाबला भी इस बार इंग्लैंड की मेजबानी में खेला जाना है। बता दें कि, अबतक 2 बार WTC का फाइनल हुआ है। जिसमें न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया ने जीत हासिल की है। जबकि दोनों बार ही फाइनल में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा है।
वहीं, WTC फाइनल 2025 में टीम इंडिया के पहुंचने की उम्मीद अभी भी जिंदा है। अभी भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के साथ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही है। जिसमें टीम इंडिया अभी 1-0 से आगे चल रही हैं। जबकि सीरीज का दूसरा मुकाबला 6 दिसंबर से खेला जाएगा।
WTC फाइनल में जगह बनाने का है भारत के पास मौका
टीम इंडिया अभी हाल ही में खेले गए न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले WTC के पॉइंट्स टेबल पर पहले स्थान पर चल रही थी और आसानी से फाइनल में जगह बना सकती थी। लेकिन टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 3-0 से हार का सामना करना पड़ा।
जिसके चलते अब टीम इंडिया को फाइनल में पहुंचने के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में जीत हासिल करनी होगी। जबकि टीम इंडिया को अपनी जीत के अलावा बाकी के टीमों के नतीजों पर भी निर्भर रहना पड़ सकता है।
पाकिस्तान कर सकती है टीम इंडिया की राह आसान
WTC फाइनल की रेस से पाकिस्तान टीम पहले ही बाहर हो चुकी है। लेकिन पाक टीम को फाइनल मुकाबला से पहले अपनी आखिरी सीरीज साउथ अफ्रीका के साथ खेलनी है। अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जानी है।
अगर पाकिस्तान टीम अफ्रीका को 1 भी टेस्ट मुकाबला हरा देती है तो भारतीय टीम का फाइनल में जाने की संभावना फिर और भी बढ़ जाएगी। जिसके चलते अब भारतीय फैंस भी अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में पाकिस्तान को सपोर्ट कर सकते हैं।
टीम इंडिया अभी हैं पहले स्थान पर
बात अगर WTC के पॉइंट्स टेबल की करें तो अभी टीम इंडिया पहले स्थान पर चल रही है। क्योंकि, टीम इंडिया ने पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार जीत हासिल की है। जबकि अगर टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 3-0 से भी टेस्ट सीरीज हरा देता है तो भारतीय टीम आसानी से अपने दम पर फाइनल में अपना स्थान पक्का कर लेगी