To reach the WTC final, it is necessary for Team India to win these many matches out of 6, otherwise the dream will be shattered

टीम इंडिया (Team India): न्यूजीलैंड के साथ खेली जा रही 3 टेस्ट मैचों की सीरीज में टीम इंडिया (Team India) पहले 2 टेस्ट मुकाबले हार चुकी है। जिसके चलते अब न्यूजीलैंड ने पहली बार भरतीय टीम की सरजमीं टेस्ट सीरीज जीतकर इतिहास रचा है। जबकि भारतीय टीम अपने घर में 12 साल बाद टेस्ट सीरीज हारी है।

टीम इंडिया को अब तीसरा टेस्ट मुकाबला 1 नवंबर से मुंबई के साथ खेला जाना है। जिसके लिए टीम इंडिया अब मुंबई जल्द पहुंच सकती है और अभ्यास शुरू कर सकती है। क्योंकि, अब टीम इंडिया (Team India) की नजर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल (WTC) मुकाबले पर है। जिसमें अभी भी टीम इंडिया पहुंच सकती है।

Team India को लगा करारा झटका

WTC फाइनल में पहुंचने के लिए टीम इंडिया को 6 में से इतने मैच जीतना हर हाल में जरूरी, नहीं तो चकनाचूर हो जायेगा सपना 1

अभी हाल ही में बांग्लादेश के साथ खेले गए 2 टेस्ट मैचों की सीरीज में टीम इंडिया (Team India) ने 2-0 से जीत हासिल कर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जाने की अपनी उमीदों को और भी मजबूत कर ली थी।

हालांकि, अब न्यूजीलैंड के साथ मिली लगातार 2 हार के चलते अब टीम इंडिया को करारा झटका लगा है। क्योंकि, न्यूजीलैंड के खिलाफ मिली लगातार 2 हार के चलते अब टीम इंडिया की फाइनल में जाने की राह कठिन हो गई है।

जीतने होंगे इतने मुकाबला

भारतीय टीम को अभी भी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले से पहले 6 और टेस्ट मुकाबले खेलने हैं। जिसमें 1 मैच न्यूजीलैंड के साथ और बाकी के 5 मैच ऑस्ट्रेलिया के साथ खेलनी है। ऑस्ट्रेलिया के साथ टेस्ट सीरीज की शुरुआत 22 नवंम्बर से होनी है।

फाइनल में जगह बनाने के लिए टीम इंडिया को अब बचे हुए 6 मैचों में से 4 मुकाबले जीतने होंगे। जिसके बाद ही टीम इंडिया फाइनल में अपना स्थान पक्का कर पाएगी। अगर भारतीय टीम को यह काम नहीं कर पाती है तो टीम का फाइनल खेलने का सपना चकनाचूर हो जाएगा।

11 जून से खेला जाएगा फाइनल

बता दें कि, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला 11 से 15 जून तक लॉर्ड्स के मैदान पर खेला जाना है। इंग्लैंड की मेजबानी में लगातार तीसरी बार फाइनल मुकाबला खेला जाना है। इससे पहले भी 2 बार WTC फाइनल मुकाबले इंग्लैंड में खेले जा चुकें हैं।

Also Read: अब तो फेयरवेल लायक भी नहीं बचा इन दो दिग्गज क्रिकेटर्स का करियर, जय शाह ने आजीवन टीम इंडिया से निकाला