To reach the WTC final, it is very important for Team India to win this many matches out of 4, otherwise India will have to return empty handed.

डब्ल्यूटीसी फाइनल (WTC Final): टीम इंडिया इस समय ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है जहाँ पर उन्हें 5 मैचों की बॉर्डर गावस्कर सीरीज खेलनी है. टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का पहला मैच पर्थ में खेला गया था.

जिसमें टीम इंडिया की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ में मिली बड़ी जीत के बाद अब उनके डब्ल्यूटीसी फाइनल (WTC Final) में पहुँचने के चांस बढ़ गए है. अब टीम इंडिया के इस डब्ल्यूटीसी साइकिल में मात्र 4 मुकाबले बचे है जिसमें वो कुछ मुकाबले जीत कर ही फाइनल के लिए क्वालीफाई कर सकती है.

Advertisment
Advertisment

भारत को WTC Final के लिए जीतने है 3 मैच

WTC फाइनल में पहुंचने के लिए टीम इंडिया को 4 में से इतने मैच जीतना बेहद जरुरी, नहीं तो खाली हाथ लौटना पड़ेगा भारत 1

टीम इंडिया के इस डब्ल्यूटीसी साइकिल में सिर्फ 4 मैच बचे है. जिसमें उनको फाइनल में जाने के लिए 3 मैच जीतने है जबकि 1 मैच ड्रा भी हो जायेगा तो टीम इंडिया आसानी से डब्ल्यूटीसी फाइनल में पहुँच जाएगी. इस स्थिति में टीम इंडिया की किस्मत उनके अपने हाथों में रहेगी और उन्हें किसी टीम के नतीजे के ऊपर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा.

भारत का 2 मैच जीतने पर WTC Final में पहुंचने पर समीकरण

वहीँ टीम इंडिया 2 और मैच जीतकर भी फाइनल के लिए क्वालीफाई कर सकती है. इस स्थिति में टीम इंडिया को अन्य टीमों के भी नतीजे अपने हक़ में चाहिए होंगे. अगर इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैच जीतती है तो उस स्थिति में भारतीय टीम को चाहिए कि न्यूज़ीलैंड और इंग्लैंड के बीच होने वाली सीरीज में इंग्लैंड की टीम न्यूज़ीलैंड के खिलाफ 1-1 से सीरीज बराबर कर दें.

साउथ अफ्रीका भी है WTC Final में पहुँचाने की दावेदार

वहीँ दूसरी टीम जो डब्ल्यूटीसी फाइनल में पहुँचने की सबसे बड़ी दावेदार है वो साउथ अफ्रीका है. अफ्रीका को अभी अपने घर में 4 मैच खेलने है जिसमें उन्हें 3 मैच जीतने है. अगर श्रीलंका और पाकिस्तान की टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ एक एक मैच जीत जाती है तो भारतीय टीम का रास्ता फाइनल के लिए और आसान हो सकता है.

Advertisment
Advertisment

Also Read: पर्थ टेस्ट के साथ ही भारत की WTC फाइनल टीम का भी हुआ ऐलान, बॉर्डर-गावस्कर खेल रहे 4 खिलाड़ी नहीं जाएंगे लॉर्ड्स