टीम इंडिया (Team India): इस समय वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 (WTC 2023-25) खेली जा रही है और इस टूर्नामेंट का ये तीसरा संस्करण है. इसी के तहत अब भारतीय टीम का अगला सामना बांग्लादेश से है. इन दोनों टीमों के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है.
बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया (Team India) को इन दोनों मैचों में अच्छा प्रदर्शन करना होगा नहीं तो भारत का फाइनल में पहुंचना बहुत ही मुश्किल हो जाएगा. ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा और हेड कोच गौतम गंभीर बिल्कुल भी ऐसा नहीं चाहेंगे.
बांग्लादेश के खिलाफ जीतने होंगे इतने मैच
दरअसल, बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया (Team India) को 2 मैच खेलने है और उन्हें इस श्रृंखला के दोनों मैचों में जीत हासिल करनी होगी. अगर भारतीय टीम बांग्लादेश के खिलाफ दोनों मैचों में जीत हासिल कर लेता है, तो उनके लिए WTC फाइनल की राह आसान हो जाएगी.
तो वहीं अगर उन्हें एक भी मैच में हार का सामना पड़ा या फिर कोई मैच ड्रॉ रहा तो टीम इंडिया के लिए आने वाले समय में बहुत ही मुश्किल बढ़ने वाली है. बता दें कि भारत को आने वाले समय में न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया का सामना करना है, जिन्हें हराना बिल्कुल भी आसान नहीं होने वाला है.
टीम इंडिया को जीतने होंगे अपने सभी घरेलू मैच
बता दें कि भारत को आने वाले समय में न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. इस तरह से उन्हें बांग्लादेश और कीवी टीम के खिलाफ कुल 5 टेस्ट मैच खेलने हैं. अगर रोहित शर्मा एंड कंपनी इन पाँचों मुकाबलों को अपने नाम करती है, तो उनके लिए WTC फाइनल पक्का हो जाएगा.
टीम इंडिया (Team India) को इसी साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है और अगर टीम इंडिया वहां पर एक भी टेस्ट मैच ड्रॉ करा पाती है तो भी भारत विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुँच जाएगा. ऐसे में टीम इंडिया के लिए अपने घर के सभी 5 मैच में जीत हासिल करनी होगी.
बांग्लादेश के खिलाफ 19 सितम्बर से शुरू होगी श्रृंखला
भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 19 सितम्बर से चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाना है. पहले टेस्ट मैच के लिए BCCI ने टीम इंडिया के स्क्वाड का भी ऐलान कर दिया है.
तो वहीं दूसरी तरफ बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने भी अपनी टीम का ऐलान कर दिया है और उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करने वाले सभी खिलाड़ियों को अपने स्क्वाड का हिस्सा बनाया है.