Shubman Gill: आपने वो कहावत तो जरूर सुनी होगी कि जिंदगी हर किसी को दूसरा मौका देती है। लेकिन टीम इंडिया (Team India) के दो स्टार खिलाड़ियों को शायद अब दोबारा कभी करियर में कमबैक करने का मौका नहीं मिलेगा, क्योंकि शुभमन गिल (Shubman Gill) उन्हें वापसी का शायद ही कभी चांस देंगे।
इन दो खिलाड़ियों को नहीं मिल सकेगा कमबैक का मौका
दरअसल, हम जिन दो खिलाड़ियों की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि भारतीय क्रिकेट टीम के यंग ओपनर्स में शुमार ईशान किशन (Ishan Kishan) और ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) हैं। किशन और ऋतुराज को भारत के लिए अब तक जितने भी मौके मिले हैं सब में उन्होंने काफी कमाल का प्रदर्शन किया है।
लेकिन लास्ट कुछ समय से बीसीसीआई (BCCI) द्वारा लगातार उन्हें नजरअंदाज किया जा रहा है और अब ऐसे में जब शुभमन गिल (Shubman Gill) नए कप्तान बन गए हैं तो उनकी वापसी तो ऑलमोस्ट इंपासिबल हो गई है।
1️⃣1️⃣3️⃣ International Games 👍
6️⃣0️⃣0️⃣0️⃣ International Runs 👌
1️⃣8️⃣ International Hundreds 🙌
2️⃣0️⃣2️⃣5️⃣ ICC Champions Trophy-winner 🏆Here’s wishing Shubman Gill – #TeamIndia‘s Test captain and the ODI & T20I vice-captain – a very happy birthday! 🎂 👏@ShubmanGill pic.twitter.com/FRbs3oVvOL
— BCCI (@BCCI) September 8, 2025
सालों पहले मिला था लास्ट मौका
27 साल के यंग विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के लिए अंतिम बार साल 2023 में कोई मैच खेलते नजर आए थे। उन्हें लास्ट टाइम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 मैच खेलने का मौका मिला था। तब से वह भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं। वहीं बात करें ईशान किशन की तो ईशान किशन लास्ट टाइम साल 2024 में जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम के खिलाफ टी20 मैच खेलते नजर आए थे।
यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया ODI सीरीज के लिए कोच गंभीर ने तैयार कर ली प्लेइंग इलेवन, रोहित-गिल ओपनर, नंबर-3-4-5 पर ये खिलाड़ी
कुछ ऐसा है दोनों का क्रिकेट करियर
ईशान किशन ने भारतीय क्रिकेट टीम के लिए दो टेस्ट मैचों की दो पारियों में 78 रन बना रखे हैं। उन्होंने 52 के बेस्ट स्कोर के साथ एक अर्धशतक जड़ा है। उनका औसत 78 वहीं स्ट्राइक रेट 85.71 का रहा है। वनडे क्रिकेट में उन्होंने 27 मैचों की 24 पारियों में 42.40 की औसत और 102.19 की स्ट्राइक रेट से 933 रन बनाए हैं।
इस दौरान उन्होंने एक दोहरे शतक के साथ 7 अर्धशतक जड़े हैं। उनका बेस्ट स्कोर 210 रन है। टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट उन्होंने 32 मैचों की 32 पारियों में 796 रन बनाए हैं। उनका बेस्ट स्कोर 89, औसत 25.69 और स्ट्राइक रेट 124.37 का है। उनके बल्ले से कुल 6 अर्धशतक निकले हैं।
दूसरी और बात करें ऋतुराज गायकवाड़ की तो उन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम के लिए 6 वनडे मैचों की छह पारियों में 115 रन बनाए हैं। उन्होंने 71 के बेस्ट स्कोर के साथ 1 अर्धशतक जड़ा है। उनका औसत 19.6 और स्ट्राइक रेट 73.24 का रहा है। टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में उन्होंने 23 मैचों की 20 पारियों में 633 रन बना रखे हैं। उन्होंने 39.56 की औसत और 143.53 के स्ट्राइक रेट से रन बनाया है। उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 123 रन है। उन्होंने एक शतक और चार अर्धशतक जड़े हैं।