Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

टी20 वर्ल्ड कप जीतने के लिए भारतीय फैंस के चहेते ने तोड़ा संन्यास, बोला ‘मैं अभी और खेलूंगा T20….’

T20 World Cup

T20 World Cup : अगले साल T20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) होना है। इसके लिए सभी टीम तैयारियों में जुट गई हैं, वहीं खिलाड़ी भी T20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) को लेकर तैयारी में जुट गए हैं। इन सभी के बीच एक भारतीय फैंस के चहेते खिलाड़ी ने अचानक से संन्यास तोड़ने का ऐलान कर दिया है। ये खिलाड़ी अभी हार नहीं माना है और इसका साफ तौर पर कहना है कि वह अब फिर से क्रिकेट में वापसी करने वाला है और T20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में टीम के लिए खेलना चाहता है।

हालांकि इस खिलाड़ी ने कुछ निजी कारण की वजह से ही काफी दिनों तक क्रिकेट से दूरी बना ली थी, लेकिन अब ये खिलाड़ी वापस से टीम का हिस्सा बनना चाहता है। आइये आपको बताते हैं कि आखिर कौन है भारतीय फैंस का चहेता खिलाड़ी, जो वापस से टीम में शामिल होने का ठोक रहा दावा।

ग्रीम क्रीमर वापिस लेंगे संन्यास

T20 World Cup

गौरतलब हो कि T20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के लिए सभी टीमों ने तैयारी करना शुरू कर दिया है, वहीं अब ज़िम्बाब्वे के खिलाड़ी हैं जो वापस से संन्यास तोड़ टीम में शामिल होना चाहते हैं। ज़िम्बाब्वे की टीम के धांसू खिलाड़ी ग्रीम क्रीमर ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में खूब तूफान मचाया है, लेकिन निजी कारण की वजह से उन्होंने क्रिकेट से दूरी बना ली थी। दरअसल, उनकी पत्नी एयरलाइन में थी, जिसके कारण उन्हें ज़िम्बाब्वे छोड़ यूएई में शिफ्ट होना पड़ा था, लेकिन अब यह खिलाड़ी वापस से टीम में एंट्री चाहता है।

खूब बहा रहे पसीना

वापस से टीम में एंट्री पाने के लिए ग्रीम क्रीमर नेट पर खूब पसीना बहा रहे हैं। वह घरेलू क्रिकेट में भी काफी मेहनत कर रहे हैं। वहीं रिपोर्ट्स की मानें तो ग्रीम क्रीमर सितंबर में T20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) क्वालीफायर टूर्नामेंट के लिए ज़िम्बाब्वे की टीम में शामिल भी हो सकते हैं। बता दें, 38 साल के ग्रीम क्रीमर ने जिंबाब्वे की टीम के लिए कप्तानी का काम भी संभाला है। वह 2016 से लेकर 2018 तक टीम के कप्तान रहे हैं।

ये भी पढ़ें : Trent Rockets vs Northern Superchargers, Match Prediction: 140 प्लस होगा स्कोर, ये टीम का जीत दर्ज करना पूरी तरह तय

कैसे हैं उनके आंकड़ें

अगर हम ग्रीम क्रीमर के T20 करियर को देखें तो उन्होंने साल 2008 में कनाडा के खिलाफ डेब्यू किया था। वहीं, उन्होंने अपना आखिरी मुकाबला साल 2018 में अफगानिस्तान के खिलाफ शारजाह में खेला था। यह मुकाबला फरवरी में खेला गया था। अगर उनके ओडीआई करियर को देखें तो उन्होंने 2009 में केन्या के खिलाफ डेब्यू किया था, वहीं 2018 में यूएई के खिलाफ आखिरी बार मुकाबला खेला था।

अगर उनके करियर को देखें तो उन्होंने ज़िम्बाब्वे की टीम के लिए कुल 29 T20 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 6.94 की इकॉनमी से 35 विकेट हासिल किए हैं। उन्होंने 18.85 की औसत से विकेट चटकाए हैं। अगर हम उनके ओडीआई करियर को देखें तो उन्होंने कुल 96 मुकाबले खेले हैं, जिनमें 95 इनिंग में गेंदबाजी करते हुए 4.61 की इकॉनमी से 119 विकेट चटकाए हैं। उन्होंने 30.22 की औसत से गेंदबाजी की है।

ये भी पढ़ें : IPL 2026 से पहले आईपीएल हिस्ट्री की सबसे दिल दहलाने वाली न्यूज, एक साथ 5 कप्तानों ने किया टीम छोड़ने का फैसला

Syed Alamdar Hussain

सय्यद अलमदार हुसैन रिज़वी Sportzwiki में बतौर स्पोर्ट्स कंटेंट राइटर कार्यरत हैं....

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!