Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

24 घंटे में रिटायरमेंट से लिया यू-टर्न, अफ्रीका के खिलाफ प्रियांक पांचाल करेंगे टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व

Priyank Panchal

Priyank Panchal : टीम इंडिया को इंग्लैंड का दौरा करना है. इंग्लैंड दौरा 20 जून से शुरू होना है. इस दौरे से पहले टीम को इलाका कई बड़ी खबर सामने आई. हाल ही में टीम इंडिया के दो दिग्गज खिलाड़ी ने संन्यास का ऐलान कर दिया था. हाल ही में रोहित शर्मा और विराट कोहली ने संन्यास का ऐलान किया था.

इन सभी के साथ एक और खिलाड़ी था जिसने इस दौरे से पहले क्रिकेट से संन्यास का ऐलान तो कर दिया था लेकिन अब ये खिलाड़ी दोबारा से फॉर्म में दिखने वाला है. ओपनिंग बल्लेबाज प्रियांक अब दोबारा से मैदान में दिखाई देंगे.

दोबारा मैदान में दिखाई देंगे Priyank Panchal

Priyank Panchal

टीम इंडिया के लिए तो कभी प्रियांक खेल नहीं पाए, लेकिन अब प्रियांक संन्यास के बाद यू टर्न लेने जा रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो प्रियांक पांचाल फिर से मैदान में अपने जलवे बिखेरते हुए दिख सकते हैं. दरअसल हाल ही में प्रियांक पांचाल ने संन्यास का ऐलान किया था अब ये खबर आ रही है कि वो जल्द ही मैदान में दिखेंगे.

दरअसल वो जल्द ही अफ्रीका की टीम के खिलाफ खेलते हुए दिखने वाले हैं. उनका सिलेक्शन इंडिया का नेतृत्व करने के लिए हुआ है. आइए जानते हैं कब और कहां खेलेंगे प्रियांक पांचाल.

यहां खेलेंगे प्रियांक पांचाल

अपने संन्यास के ट्रेन बाद ही प्रियांक का यू टर्न देखने को मिला. हालांकि बता दें प्रियांक कोई अंतरराष्ट्रीय मुकाबले नहीं बल्कि लीग क्रिकेट में टीम के लिए खेलते हुए दिखने वाले हैं. दरअसल प्रियांक इंटरकॉन्टिनेंटल लीजेंड्स चैंपियनशिल में इंडिया वॉरियर्स की टीम के साथ खेलते हुए दिखने वाले हैं. ये लीग ग्रेटर नोएडा में खेला जाएगा. इसको लेकर टीम की घोषणा हो चुकी है. टीम को पहला मुकाबला अफ्रीका लायंस से खेलना है.

ये भी पढ़ें : इंग्लैंड दौरे से पहले रोहित शर्मा के लिए आई बड़ी खुशखबरी, छोटे भाई को सौंपी गई मुंबई की टीम की कमान

कैसे हैं प्रियंक के टी20 आंकड़े

अगर प्रियंक के टी20 आंकड़ों को देखें तो प्रियांक ने अबतक कुल 59 टी20 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान प्रियांक ने 28.71 की औसत से 1522 रन बनाए हैं. उनका स्ट्राइक रेट 128.11 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की है. उनके नाम कुल 9 अर्धशतक है.

इंडिया वॉरियर्स का स्क्वॉड

शिखर धवन, प्रियांक पांचाल, पवन नेगी, इकबाल अब्दुल्ला, अरुण चपराना, मौसीफ खान, केदार देवधर, के.के उपाध्याय, सुमित सिंह, मोनू सिंह, नथु सिंह, आकाश यादव, रंजीत माली, मुजफ्फरुदीन खालिद, तजिंदर  सिंह, शावेज़ खान और मनन शर्मा

ये भी पढ़ें : 6,6,6,4,4,4,4… बाबर आजम का गेंदबाजों पर फूटा गुस्सा, खेल डाली 266 रन की ऐतिहासिक पारी

Syed Alamdar Hussain

सय्यद अलमदार हुसैन रिज़वी Sportzwiki में बतौर स्पोर्ट्स कंटेंट राइटर कार्यरत हैं....

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!