Bangladesh T20 Series: भारत में फिलहाल आईपीएल की धूम देखने को मिल रही है। जिसमें युवा खिलाड़ी उभरकर सामने आ रहे हैं। इस लीग के माध्यम से टीम इंडिया में जगह बनाने का उनके पास एक अच्छा मौका है। बीसीसीआई की खास तौर पर टूर्नामेंट पर नजर है क्योंकि जो भी खिलाड़ी इसमें शानदार प्रदर्शन करेगा उन्हें आगामी बांग्लादेश टी20 सीरीज (Bangladesh T20 Series) के लिए टीम में जगह मिल सकती है।
इस सुनहरे मौके को वह गवांना नहीं चाहेंगे। अगस्त में होने वाले भारत बनाम बांग्लादेश (BAN vs IND) सीरीज के लिए युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल, विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन और शुभमन गिल का पत्ता कटता दिख रहा है उनकी जगह टीम में इन खिलाड़ियों को एंट्री मिल सकती है।
जायसवाल-संजू-गिल का कटा पत्ता
आईपीएल (IPL) के बाद भारत को बांग्लादेश (BAN vs IND) के दौरे पर जाना है, जिसके लिए उम्मीद जताई जा रही है कि टीम के युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल, विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन और शुभमन गिल का पत्ता कट सकता है।
ऐसा इसलिए कहा जा रहा है कि क्योंकि ये खिलाड़ी आईपीएल में प्रदर्शन करने में नाकाम हो रहे हैं जबकि उनसे फैंस को काफी उम्मींदे थी। बता दें यशस्वी जायवास ने अभी तक 2 मैच खेले हैं लेकिन उनमें वह महज 29 और 1 रन बनाकर आउट हो गए।
Bangladesh T20 Series में इन्हें मिलेगा मौका!
आईपीएल का रोमांच अपने शीर्ष पर है, जिसमें खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं ताकि यहां के प्रदर्शन के आधार पर उन्हें टीम इंडिया में जगह मिल सके। साथ ही बीसीसीआई की भी उन खिलाड़ियों पर खासी नजर है जोकि इसमें शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं ताकि वह आने वाले बांग्लादेश सीरीज (Bangladesh T20 Series ) के लिए इन खिलाड़ियों में चयन किया जा सकते।
उम्मीद जताई जा रही है कि बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज में बीसीसीआई लंबे वक्त से बाहर चल रहे विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन के शतक के बाद उन्हें टीम में एंट्री दे सकती है वहीं इनके अलावा आरसीबी के कप्तान रजत पाटिदार और सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाड़ अभिषेक शर्मा को भी इस सीरीज के लिए चयनित किया जा सकता है। तीनों ही बल्लेबाज लीग में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं।
कब है BAN vs IND सीरीज
बता दें भारतीय टीम को आईपीएल के बाद अपना पहला टी20 बांग्लादेश के साथ खेलना है जिसके लिए बीसीसीआई की सर्वश्रेष्ठ 15 खिलाड़ियों की तलाश जारी है। भारतीय टीम अगस्त में बांग्लादेश के दौरे पर होगी, जिसमें दोनों टीमें 3 वनडे और 3 टी20 सीरीज के लिए आपस में भिड़ेंगी।
यह भी पढ़ें: करोड़ो में बिकने के बावजूद यह खिलाड़ी IPL 2025 में नहीं एक भी मैच, वजह जानकार हो जाएंगे हैरान