Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

कुल 4204 विकेट…क्रिकेट इतिहास का सबसे खतरनाक गेंदबाज, नाम से थर-थर कांपते थे बल्लेबाज

कुल 4204 विकेट...क्रिकेट इतिहास का सबसे खतरनाक गेंदबाज, नाम से थर-थर कांपते थे बल्लेबाज

Cricket History’s Most Dangerous Bowler: क्रिकेट का इतिहास काफी पुराना है। वैसे तो इसकी आधिकारिक रूप से शुरुआत 18वीं शताब्दी में हुई लेकिन माना जाता है कि उससे पहले भी यह खेल खेला जाता था। हालांकि, 18वीं शताब्दी में इस खेल को असली पहचान मिली और इससे जुड़े नियम भी बनाए गए। इंटरनेशनल स्तर पर पहला क्रिकेट मैच 1844 में यूएस और कनाडा के बीच खेला गया था। इसके बाद से इस खेल का विकास होता गया।

मौजूदा समय में क्रिकेट कई देशों में खेला जाता है और इसको देखने वाले भी काफी ज्यादा है। हालांकि, फिर भी फुटबॉल और अन्य खेलों की तुलना में वर्ल्डवाइड इसकी लोकप्रियता कम है। बात की जाए भारत की तो यहां क्रिकेट को धर्म की तरह माना जाता है और क्रिकेटर्स को भगवान की तरह पूजा जाता है। दिग्गज भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को तो क्रिकेट का भगवान ही कहा जाता है। इस खेल में हमें अभी तक एक से बढ़कर एक दिग्गज देखने को मिले।

इनमें से ज्यादातर खिलाड़ी काफी साल तक इंटरनेशनल क्रिकेट में खेले लेकिन कुछ ऐसे रहे जिन्हें अपनी नेशनल टीम के लिए बहुत ज्यादा मैच नहीं खेलने को मिले लेकिन इसके बावजूद उनकी गिनती दिग्गजों में होती है। ऐसा ही इंग्लैंड का एक दिग्गज है, जिनके सामने दुनिया भर के बल्लेबाजों के पसीने छूट जाते थे। आइए जानते हैं इस खिलाड़ी के बारे में कुछ दिलचस्प बातें।

क्रिकेट इतिहास के सबसे खूंखार गेंदबाज के रूप में इंग्लैंड के इस दिग्गज की पहचान

कुल 4204 विकेट...क्रिकेट इतिहास का सबसे खतरनाक गेंदबाज, नाम से थर-थर कांपते थे बल्लेबाज

इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे सफलतम गेंदबाजों में मुथैया मुरलीधरन, शेन वॉर्न और जेम्स एंडरसन जैसे दिग्गजों की गिनती सबसे ऊपर होती है लेकिन क्या आपको मालूम है फर्स्ट क्लास, लिस्ट और टी20 को जोड़कर किस गेंदबाज के नाम क्रिकेट इतिहास में ज्यादा विकेट दर्ज हैं। आप में से ज्यादा लोग इसका जवाब नहीं देंगे तो हम बता दें कि यह रिकॉर्ड इंग्लैंड के विल्फ्रेड रोड्स के नाम दर्ज है।

29 अक्टूबर, 1877 को नॉर्थ मूर, किर्कीटन, यॉर्कशायर में जन्म लेने वाले विल्फ्रेड रोड्स ने अपनी ज्यादातर क्रिकेट यॉर्कशायर के लिए खेली और कुछ साल तक इंग्लैंड की टीम के लिए भी खेलते नजर आए। रोड्स एक दाएं हाथ के बल्लेबाज थे लेकिन गेंदबाजी में स्लो लेफ्ट आर्म ऑर्थोडॉक्स थे। यह खिलाड़ी गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों में ही माहिर था, शायद यही कारण हैं कि उनके आंकड़े बहुत ही जबरदस्त है।

विल्फ्रेड रोड्स को ज्यादा पहचान उनकी घातक गेंदबाजी की वजह से मिली। उन्होंने अपने करियर में सिर्फ टेस्ट और फर्स्ट क्लास क्रिकेट ही खेला। इस दौरान उन्होंने कुल मिलाकर 1110 मैच खेले और 16.72 की औसत से 4204 विकेट अपने नाम किए। रोड्स ने 10 विकेट 68 बार लिए, जबकि 287 बार फाइव विकेट हॉल अपने नाम किया। यह दर्शाता है कि वह बल्लेबाजों के लिए किस तरह के काल बने रहे।

इंग्लैंड के लिए विल्फ्रेड रोड्स का कैसा रहा प्रदर्शन?

अपनी नेशनल टीम इंग्लैंड के लिए विल्फ्रेड रोड्स ने 1899 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नॉटिंघम में डेब्यू किया था और अपना आखिरी टेस्ट 1930 में वेस्टइंडीज के खिलाफ किंग्स्टन में खेला था। अपने 31 साल के इंटरनेशनल करियर में रोड्स ने इंग्लैंड के लिए 58 टेस्ट खेले। इस दौरान बल्ले से 2325 रन बनाए और गेंदबाजी में 127 विकेट अपने नाम किए।

FAQs

विल्फ्रेड रोड्स ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में कितने रन बनाए?
विल्फ्रेड रोड्स ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 39969 रन बनाए।
विल्फ्रेड रोड्स ने अपना आखिरी फर्स्ट क्लास मैच कब खेला था?
विल्फ्रेड रोड्स ने अपना आखिरी फर्स्ट क्लास मैच 1930 में खेला था।

यह भी पढ़ें: गिरगिट से भी तेज रंग बदलते Suryakumar Yadav, पहले खुद दिया जीवनदान, लेकिन अगली ही गेंद पर किया आउट करके धोखा

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!