Virat Kohli: लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में इस समय रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। इस मुकाबले में आरसीबी की टीम 232 रनों के विशालकाय टारगेट का पीछा कर रही है और इस मुकाबले में विराट कोहली (Virat Kohli) 43 रन बनाकर एक युवा गेंदबाज के हाथों अपना विकेट गंवा बैठे हैं। इसके बाद से ही उन्हें लगातार सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है। फैंस तरह-तरह के मिम्स बनाकर उनके मजे ले रहे हैं।
Virat Kohli को होना पड़ रहा है ट्रोल
232 रनों के विशालकाय टारगेट का पीछा करते हुए विराट कोहली (Virat Kohli) जैसे ही 43 रन के स्कोर पर अपना विकेट गंवा बैठे। वैसे ही सोशल मीडिया पर फैंस ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। कोहली ने इस मैच में 25 गेंद में 7 चौके और 1 छक्के की मदद से यह रन बनाए। कोहली को नए गेंदबाज के खिलाफ आउट होने की वजह से ट्रोल होना पड़ रहा है।
मालूम हो कि कोहली का विकेट हर्ष दुबे ने लिया, जोकि अभी 22 साल के हैं और वह आईपीएल में अब तक सिर्फ एक ही मैच खेले हैं। आज का यह मैच उनका सीजन का दूसरा मैच है। कोहली हमेशा एक नए गेंदबाज के सामने अपना विकेट गंवा देते हैं। इसी वजह से फैंस परम्परा-प्रतिष्ठा-अनुशासन कहकर उन्हें ट्रोल कर रहे हैं।
फैंस ने बनाए तरह-तरह के मिम्स
इधर विराट कोहली युवा गेंदबाज का शिकार बने उधर फैंस ने सोशल मीडिया पर मिम्स की बहार ला दी। हर कोई विराट को ट्रोल करता नजर आया।
एक फैन ने लिखा एक और नया बॉलर विराट कोहली के खिलाफ विराट नए बॉलर्स को खुश करने में माहिर हैं। इसके अलावा एक ने लिखा गौर करने वाली बात है ज्यादातर नए बॉलर का पहला विकेट विराट कोहली ही होते हैं।
Again A new bolwer against Virat Kohli😔😔
Naye bowlers ko khush krne m hmare cheeku mahir hai#ViratKohli #IPL2025— Harsh Baisoya (@HarshB007) May 23, 2025
गौर करने वाली बात है ज्यादातर नए बॉलर का पहला विकेट virat Kohli ही होते हैं। #ViratKohli Phil Salt#RCBvsSRH
— Mann (@Irealmann) May 23, 2025
Sir Virat Kohli getting out to a Newcomer ✍️
— Shardul (@123perthiconic) May 23, 2025
Virat Kohli vs New bowlers
Still record maintain 💔😔 pic.twitter.com/HTOGMe0IOF— Vivan (@Vivan__d13) May 23, 2025
Kohli fans when Virat is up against a newbie bowler! #RCBvSRH #ViratKohli pic.twitter.com/6BIZc0S2XY
— Ana de Armas stan (@abhithecomic) May 23, 2025
DREAM WICKET FOR ANY YOUNGSTAR….VIRAT KOHLI GONE HARSH STRIKES pic.twitter.com/AM1hJuISiN
— Sanjay Kiran (@andhra_cricguy) May 23, 2025
यह भी पढ़ें: इंग्लैंड टेस्ट सीरीज से जसप्रीत बुमराह बाहर, टीम चयन से एक दिन पहले चयनकर्ताओं को कहा- नहीं खेल पाउँगा..’,