India vs New Zealand Series: इस समय भारत और न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के बीच 5 टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज खेली जा रही है। भारत और न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के बीच जारी यह टी20 सीरीज दोनों ही टीमों की टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले अंतिम सीरीज है।
इस सीरीज में बेहतरीन मुकाबले देखने को मिल रहे हैं और फैंस का भरपूर मनोरंजन हो रहा है। लेकिन इन्हीं सब चीजों के बीच एक ऐसी खबर सामने आई है, जिसने हर किसी को हैरान करके रख दिया है। यह खबर क्रिकेट जगत के एक जाने-माने चेहरे से जुड़ी हुई है, क्योंकि उसका अचानक निधन हो गया है।
क्रिकेट जगत के इस हस्ती का हुआ निधन

बता दें कि माइकल गीसन-ब्राउन का निधन हो गया है, जिन्होंने ऑक्सफ़ोर्डशायर क्रिकेट बोर्ड (OCB) के डायरेक्टर के तौर पर काम किया था। माइकल गीसन-ब्राउन का निधन हाल ही में 69 साल की उम्र में हुआ और उनके निधन की खबर से हर कोई दुःखी है।
मालूम हो कि उन्होंने साल 2008 में ओसीबी की कार्यकारी समिति को ज्वाइन किया। इसके एक साल बाद ही वो काउंटी कल्याण अधिकारी के पद पर नियुक्त हुए। बाद में उन्हें वेलफेयर और कानूनी मामलों की ज़िम्मेदारी के साथ डायरेक्टर बनाया गया। इस पद पर वह 2014 में अपने इस्तीफे तक बने रहे।
यह भी पढ़ें: T20 World Cup में बेंच ही गर्म करते नजर आएंगे ये 4 भारतीय खिलाड़ी, लीग मैच से लेकर फाइनल तक नहीं मिलेगा मौका
गठन में निभाई थी अहम भूमिका
माइकल गीसन-ब्राउन ने साल 2011 में ऑक्सफ़ोर्डशायर क्रिकेट बोर्ड के गठन में अहम भूमिका निभाई थी और उन्होंने एसोसिएशन के नियम बनाए।ऑक्सफ़ोर्डशायर क्रिकेट बोर्ड के पूर्व सचिव पीटर ओ’नील ने माइकल को श्रद्धांजलि अर्पित की।
पीटर ओ’नील ने कहा, “मेरी पहली मुलाकात माइकल से ऑक्सफोर्डशायर की मजिस्ट्रेट अदालतों में हुई थी जब मैं एक मजिस्ट्रेट था और वह एक वकील थे जो अपने मुवक्किलों का उनके खिलाफ लगे किसी भी आरोप से बचाव करने की पूरी कोशिश कर रहे थे।” ओ’नील ने आगे बताया कि, “क्रिकेट के प्रति हमारे प्रेम के कारण उनसे मिलने का मुझे बहुत सौभाग्य मिला और कई वर्षों तक वे ऑक्सफोर्डशायर क्रिकेट बोर्ड के बाल कल्याण अधिकारी रहे। ओ’नील ने बताया कि माइकल गीसन-ब्राउन, क्रिस क्लेमेंट्स, रोजर बेरीमैन और उनके साथ चार संस्थापक निदेशकों में से एक थे।