Travis Head : कौन जानता था कि ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने जब 2021 के मार्श कप में मैदान संभाला था, तो ऐसा लगा जैसे तूफान आ गया हो। दरअसल, उस दिन क्रिकेट प्रेमियों ने जो देखा, वह एक बल्लेबाज की महज पारी नहीं थी, बल्कि गेंदबाजों पर गिरी एक कहर जैसी तबाही थी। 127 गेंदों में 230 रन की तूफानी पारी खेलकर ट्रेविस हेड ने यह जता दिया कि वह किसी भी गेंदबाज को पूरी तरह ध्वस्त करने की क्षमता रखते हैं। आइये इस तूफान के बारे में विस्तार से जानिये।
मार्श कप 2021: क्वींसलैंड के खिलाफ ट्रेविस हेड की ऐतिहासिक पारी
दरअसल, इस ऐतिहासिक मुकाबले में साउथ ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। ओपनिंग पर आए ट्रेविस हेड ने शुरुआत से ही अपने इरादे जाहिर कर दिए थे। लिहाज़ा उन्होंने हर गेंद को मौका बनाया और क्वींसलैंड के हर गेंदबाज की जमकर धुलाई की। रिकॉर्ड पर नज़र डाले तो सिर्फ 127 गेंदों में 230 रन बनाने वाले हेड ने अपनी इस पारी में 28 चौके और 8 छक्के लगाए। वहीं उनका स्ट्राइक रेट 181.10 का रहा, जो ODI क्रिकेट में बेहद असाधारण माना जाता है। बल्कि यह पारी न केवल हेड के करियर की बेहतरीन पारियों में से एक है, बल्कि लिस्ट ए क्रिकेट के इतिहास में भी एक यादगार अध्याय बन चुकी है।
Also Read : BCCI ने गौतम गंभीर को हटाने की कर ली पूरी तैयारी, नए कोच का नाम जानकर आप चौंक जाएंगे
गेंदबाजों की नहीं थी कोई राहत
याद दिला दे ट्रेविस हेड की यह पारी इतनी जबरदस्त थी कि मैदान पर मौजूद हर गेंदबाज असहाय नजर आया। कोई लेंथ बदल रहा था, कोई गति, लेकिन हेड की बल्लेबाजी पर इसका कोई असर नहीं हुआ। वहीं वे हर कोण से गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा रहे थे। और तो और एक समय ऐसा लगा कि वह हर ओवर में कम से कम एक चौका या छक्का जरूर लगाएंगे, और उन्होंने लगभग वैसा ही किया।
टीम का स्कोर पहुंचा 391 तक
साथ ही बता दे ट्रेविस हेड की धमाकेदार पारी की बदौलत साउथ ऑस्ट्रेलिया ने 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 391 रन बनाए। क्योंकि यह किसी भी टीम के लिए एक विशाल स्कोर है, खासकर तब जब आधे से ज्यादा रन एक अकेले खिलाड़ी के बल्ले से आए हों। फिर इसके जवाब में क्वींसलैंड की टीम ने संघर्ष जरूर किया लेकिन पूरी टीम 44 ओवर में 312 रन पर ढेर हो गई और मुकाबला 67 रनों से साउथ ऑस्ट्रेलिया के नाम रहा।
हेड का वनडे करियर भी शानदार
अगर ट्रेविस हेड के लिस्ट ए (ODI) करियर पर नजर डालें तो उन्होंने अब तक 146 मैचों की 142 पारियों में 5815 रन बनाए हैं। वहीं उनकी औसत 44.38 और स्ट्राइक रेट 104.73 का है। इस दौरान उन्होंने 15 शतक और 29 अर्धशतक जड़े हैं। बता दे हेड ने न केवल बल्ले से बल्कि गेंद से भी योगदान दिया है – उन्होंने 5.95 की इकॉनमी रेट से 36 विकेट भी चटकाए हैं।