Travis Head

Travis Head: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया (ENG VS AUS) के बीच में टी20 सीरीज खेली जा रही है. इंग्लैंड के खिलाफ जारी टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने इंग्लैंड को 28 रनों से शिकस्त दी. ऑस्ट्रेलिया को पहले मुकाबले में जीत अर्जित करवाने में ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज ट्रेविस हेड (Travis Head) का सबसे बड़ा रोल रहा.

उन्होंने इंग्लैंड (England) के गेंदबाजों का भर्ता बनाते हुए मात्र 12 गेंदों पर 56 रन ठोक दिए थे. ट्रेविस हेड की इस तूफानी पारी से इंग्लैंड की टीम कभी उभर ही नहीं पाई. जिस कारण से मुकाबले में इंग्लैंड को करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा.

Advertisment
Advertisment

ट्रेविस हेड ने ऑस्ट्रेलिया को प्रदान की थी दमदार शुरुआत

Travis Head

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया (ENG VS AUS) के बीच हुए टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में इंग्लैंड के नए कप्तान फिल साल्ट ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम कप्तान विल जैक्स के इस फैसले को गलत साबित के लिए हर एक कदम उठाया.

ट्रेविस हेड (Travis Head) ने ऑस्ट्रेलिया को शानदार शुरुआत देते हुए महज 23 गेंदों पर 59 रनों की पारी खेली. ट्रेविस हेड की इस पारी की बात करें तो उन्होंने 59 रनों में 56 रन बाउंड्री के मदद से महज 12 गेंदों पर 8 चौके और 4 छक्कों की मदद से बनाए.

Travis Head

Advertisment
Advertisment

ऑस्ट्रेलिया ने मुकाबले में इंग्लैंड को दी 28 रनों से शिकस्त

ट्रेविस हेड (Travis Head) की तूफानी पारी के बदौलत ऑस्ट्रेलिया की टीम ने अपने पारी के 179 रनों का स्कोर बनाया. जिसके जवाब में इंग्लैंड की टीम की तरफ से कोई भी बल्लेबाज अपनी टीम के लिए एक अर्धशतकीय पारी भी खेलने में सफल नहीं हो पाया. जिस कारण से इंग्लैंड (England) की टीम भी अपनी पारी में महज 151 रनों का स्कोर अपने नाम किया. जिस कारण से इंग्लैंड की टीम को मुकाबले में 28 रनों से हार का सामना करना पड़ा.

13 सितंबर को कार्डिफ के मैदान पर होगा दूसरा टी20 मुकाबला

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया (ENG VS AUS) के बीच में टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला 13 सितंबर को कार्डिफ के सोफ़िया पार्क के मैदान पर खेला जाएगा. कार्डिफ के सोफ़िया पार्क के मैदान पर होने वाले इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया जीत अर्जित टी20 सीरीज को अपने नाम करना चाहेंगी.

यह भी पढ़े: बांग्लादेश टी20 सीरीज के लिए भारत की C टीम का ऐलान, टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाले एक भी खिलाड़ी को मौका नहीं