Travis Head: ऑस्ट्रेलिया (Australia) की टीम इस समय स्कॉटलैंड के दौरे पर है. स्कॉटलैंड के दौरे पर ऑस्ट्रेलिया को 3 टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है. टी20 सीरीज का पहला मुकाबला 04 सितंबर को एडिनबर्ग के मैदान पर खेला गया. एडिनबर्ग के मैदान पर हुए पहले टी20 मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 7 विकेट से जीत अर्जित की और टी20 सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल की.
इसी टी20 मुकाबले में ट्रेविस हेड (Travis Head) ने विरोधी टीम की नीली जर्सी
को देख 320 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया को 7 विकेट से मुकाबला जितवाने में अहम भूमिका निभाई.
ट्रेविस हेड ने 25 गेंदों पर ठोक दिए 80 रन

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज़ ट्रेविस हेड (Travis Head) ने स्कॉटलैंड के खिलाफ हुए हाल मुकाबले में 25 गेंदों पर 80 रनों की पारी खेली. इस पारी में ट्रेविस हेड ने 12 चौके और 5 छक्कों की मदद से महज 17 गेंदों पर ही 78 रन ठोक दिए थे. ट्रेविस हेड (Travs Head) की इसी पारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया की टीम इंटरनेशनल टी20 क्रिकेट में के किसी भी मुकाबले में पावरप्ले एक सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया और स्कॉटलैंड के द्वारा सेट किए गए टारगेट को 9.4 ओवर में अपने नाम किया.

कुछ ऐसा रहा मुकाबले का हाल
एडिनबर्ग के मैदान पर हुए इस टी20 मुकाबले में स्कॉटलैंड (Scotland) की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अपने पारी के निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 154 रन बनाए. जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने महज 9.4 ओवर में ट्रेविस हेड के 80 और कप्तान मिच मार्श की 39 रनों की पारी की मदद से मुकाबला 7 विकेट से अपने नाम किया.
ट्रेविस हेड (Travis Head) की स्कॉटलैंड के गेंदबाजों की धुनाई करते देख ऐसा लग रहा था कि उन्होंने स्कॉटलैंड की नीली जर्सी को देखकर उन्हें इंडिया समझ लिया और उनके गेंदबाजों की कुटाई कुछ उसी अंदाज में की.
6 सितंबर को होगा स्कॉटलैंड से ऑस्ट्रेलिया का दूसरा मुकाबला
एडिनबर्ग के मैदान पर ऑस्ट्रेलिया और स्कॉटलैंड (SCO VS AUS) के बीच में टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला 6 सितंबर को होने वाला है. 6 सितंबर को होने वाले उस टी20 मुकाबले में जीत अर्जित करके ऑस्ट्रेलिया की टीम टी20 सीरीज में 2-0 से बढ़त बनाकर टी20 सीरीज को अपने नाम करना चाहेगी. अगर स्कॉटलैंड की टीम इस मुकाबले में अच्छा कर पाने में सफल रहती है तो टी20 सीरीज रोमांचक भी बन सकती है.
यह भी पढ़े: सूर्या-ईशान के बाद आई एक और बुरी खबर, 28 साल का खतरनाक तेज गेंदबाज भी दलीप ट्रॉफी और बांग्लादेश सीरीज से हुआ बाहर