Posted inक्रिकेट न्यूज़

RR की जर्सी में नीला रंग देख फिर घुमा ट्रेविस हेड का माथा,105 मीटर का छक्का जड़ अपने नाम किया बड़ा कीर्तिमान

Travis Head

Travis Head: आईपीएल 2025 (IPL 2025) के सीजन का दूसरा मुकाबला हैदराबाद के राजीव गाँधी स्टेडियम में खेला जा रहा है. हैदराबाद के राजीव गाँधी स्टेडियम में होने वाले मुकाबले में सनराइज़र्स हैदराबाद की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान रॉयल्स के सामने 286 रनों का आंकड़ा हासिल कर लिया है.

वहीं दूसरी तरफ ट्रेविस हेड (Travis Head) ने सीजन के पहले मुकाबले में भी अपनी पिछली सीजन की फॉर्म बरक़रार रखी है. उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ ओपनिंग करते हुए महज 31 गेंदों पर 67 रनों की पारी खेली वहीं इस दौरान उन्होंने अपनी पारी में एक 105 मीटर लंबा छक्का भी लगाया. जिसकी मदद से हेड ने इस मुकाबले में कीर्तिमान भी स्थापित किया.

ट्रेविस हेड ने जड़ा 105 मीटर लंबा छक्का

Travis Head

ट्रेविस हेड (Travis Head) ने अपनी 67 रनों की पारी के दौरान इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर की गेंद पर ट्रेविस हेड ने 105 मीटर लंबा छक्का जड़ा था. जो इस आईपीएल सीजन का अब तक का सबसे लंबा छक्का है. ट्रेविस हेड की इसी पारी की मदद से सनराइज़र्स हैदराबाद की टीम ने राजस्थान रॉयल्स के सामने 287 रनों का लक्ष्य निर्धारित किया था.

टी20 क्रिकेट में ट्रेविस हेड ने छुआ 4 हजार रनों का आंकड़ा

आईपीएल 2025 (IPL 2025) के सीजन में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के खिलाफ 67 रनों की पारी खेलकर ट्रेविस हेड ने अपने टी20 करियर में 4000 रनों का आंकड़ा छू लिया है. टी20 क्रिकेट में ट्रेविस हेड के प्रदर्शन की बात करे तो उन्होंने अब तक खेले 147 मुकाबलो में 4003 रन बना लिए है. इस दौरान हेड के बल्ले से 2 शतक और 23 अर्धशतक भी निकले है.

यह भी पढ़े: VIDEO: हैदराबाद में गरजा बिहार का लाल, ट्रेविस हेड के अंदाज में दहाड़ लगाते हुए जड़ा पहला शतक, तो झूम उठीं काव्या मारन

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!