Travis Head: ट्रेविस हेड (Travis Head) इस समय वर्ल्ड क्रिकेट में एक ऐसे बल्लेबाज है जो अपने दम पर विरोधी टीम को मुकाबले में शिकस्त देने के काबिल है. ट्रेविस हेड ने 3-4 वर्ष में ऑस्ट्रेलिया के लिए कई ऐसी पारी खेली है. जिसमें ट्रेविस हेड ने अकेले दम को टीम इंडिया को मात दी है.
ऐसे में आज हम आपको ट्रेविस हेड (Travis Head) के द्वारा क्रिकेट फील्ड पर टीम इंडिया के खिलाफ खेली गई एक ऐसी पारी के बारे में बताने वाले है जिसमें उन्होंने महज कुछ ही गेंदों का सामना करते हुए 19 चौके और छक्के की मदद से 137 रन जड़ टीम इंडिया को गहरा जख्म दिया.
ट्रेविस हेड ने वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में खेली थी 137 रनों की पारी
ट्रेविस हेड ने साल 2023 में टीम इंडिया (Team India) के खिलाफ वर्ल्ड कप फाइनल (World Cup 2023 Final) में 137 रनों की मैच विनिंग पारी खेली थी. ट्रेविस हेड ने अपनी इस 137 रनों की पारी में 15 चौके और 4 छक्के की मदद से टीम इंडिया को वर्ल्ड कप फाइनल में 6 विकेट से हार प्रदान करने में अहम भूमिका निभाई. ट्रेविस हेड की यह 137 रनों की पारी आज भी भारतीय क्रिकेट समर्थकों को एक बुरे सपने के रूप में याद है.
ट्रेविस हेड की पारी की मदद से ऑस्ट्रेलिया बना था वर्ल्ड चैंपियन
वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में टीम इंडिया का प्रदर्शन शानदार रहा था. वर्ल्ड कप फाइनल तक पहुंचते हुए टीम इंडिया ने टूर्नामेंट में खेले सभी मुकाबलो में जीत अर्जित की थी लेकिन वर्ल्ड कप फाइनल में टीम इंडिया की बल्लेबाजी फ्लॉप रही और टीम ने ऑस्ट्रेलिया को महज 241 रनों का लक्ष्य दिया था.
जिसके जवाब में टीम इंडिया (Team India) के गेंदबाजों ने एक समय पर ऑस्ट्रेलिया के 3 विकेट महज 47 रनों के स्कोर पर झटक लिए थे लेकिन उसके बाद ट्रेविस हेड (Travis Head) के द्वारा खेली गई 137 रनों की पारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में टीम इंडिया को 6 विकेट से मात दी और छठी बार वर्ल्ड चैंपियन बनने का कारनामा अपने नाम किया.
टीम इंडिया के खिलाफ कई मौके पर चला है ट्रेविस हेड का बल्ला
वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल (World Cup 2023 Final) के अलावा ट्रेविस हेड (Travis Head) ने टीम इंडिया को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल में हार प्रदान करने में भी अहम भूमिका निभाई. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल (WTC Final 2023) में भी ट्रेविस हेड ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 163 रनों की पारी खेली. जिस कारण से उस मेगा टूर्नामेंट के फाइनल में भी टीम को ऑस्ट्रेलिया के हाथों 209 रनों से हार का सामना करना पड़ा था.