Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

Trent Rockets vs Northern Superchargers, Eliminator Match Preview in hindi: कब, कहाँ और कैसे देखें मैच? पिच, मौसम, प्लेइंग इलेवन तक की पूरी जानकारी

Trent Rockets vs Northern Superchargers, Eliminator Match Preview in Hindi: When, where and how to watch the match? Complete information about pitch, weather, playing eleven

Trent Rockets vs Northern Superchargers, Eliminator Match Preview in hindi: इंग्लैंड में जारी द हंड्रेड लीग 2025 मेंस (Men’s The Hundred League 2025) के एलिमिनेटर मुकाबले में ट्रेंट रॉकेट्स की टीम नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स की टीम से भिड़ने वाली है। तो आइए इस एलिमिनेटर मुकाबले के बारे में सभी चीजें विस्तार से जानते हैं।

इस लेख में आपको ट्रेंट रॉकेट्स बनाम नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स मैच (Trent Rockets vs Northern Superchargers Match) कब और कहां खेला जाएगा, इसकी पूरी जानकारी मिलेगी, साथ ही मैच का प्रसारण कहां होगा, पिच कैसी होगी, मौसम का हाल क्या होगा, प्लेइंग 11 क्या होगी, इसकी भी जानकारी मिलेगी।

Trent Rockets vs Northern Superchargers मैच प्रिव्यू

Trent Rockets vs Northern Superchargers, Eliminator Match Preview in hindi
Trent Rockets vs Northern Superchargers, Eliminator Match Preview in hindi

बता दें कि द हंड्रेड लीग में ट्रेंट रॉकेट्स की टीम ने 8 में से 6 तो वहीं नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स ने 8 में से 5 मैच जीत कर पॉइंट्स टेबल में क्रमशः दो और तीन नंबर पर जगह बनाई है। अब दोनों टीमों के बीच एलिमिनेटर मुकाबला होने जा रहा है। इस मुकाबले को जो भी टीम जीतेगी वह फाइनल मुकाबले के लिए क्वालीफाई कर जाएगी, जो कि 31 अगस्त को होने वाला है।

द हंड्रेड लीग 2025 के फाइनल में पहले ही ओवल इनविंसिबल्स ने जगह बना ली है और वो इसकी डिफेंडिंग चैंपियन भी है। ऐसे में जो भी टीम फाइनल में पहुंचेगी उसके लिए फाइनल मुकाबला भी काफी टफ रहने वाला है।

Trent Rockets vs Northern Superchargers मैच डिटेल्स

द हंड्रेड लीग 2025 का ट्रेंट रॉकेट्स बनाम नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स एलिमिनेटर मुकाबला 30 अगस्त को भारतीय समयानुसार रात 10:30 बजे से खेला जाना है। यह मुकाबला कैनिंग्टन ओवल, लंदन में खेला जाएगा। इसका सीधा प्रसारण आप सोनी लिव और फेनकोड एप के जरिए देख सकते हैं।

Trent Rockets vs Northern Superchargers पिच रिपोर्ट

ट्रेंट रॉकेट्स बनाम नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स का मुकाबला कैनिंग्टन ओवल, लंदन में होने जा रहा है, जहां की पिच काफी ज्यादा फ्लैट होती है। यहां पर गेंदबाजों और बल्लेबाजों दोनों को मदद मिलती है। शुरुआती कुछ समय में तेज गेंदबाजों को पिच से मदद मिलने की उम्मीद रहती है।

इस सीजन अब तक इस मैदान पर कुल चार मुकाबले हुए हैं, जिसमें से एक मैच को छोड़ सभी मुकाबले हाई स्कोरिंग रहे हैं। इस सीजन का इस मैदान पर हाईएस्ट स्कोर 226 रन रहा है। वहीं सबसे लोएस्ट स्कोर 128 रन है। इस मैदान पर लास्ट मुकाबला 25 अगस्त को हुआ था और उस मैच में भी रनों की बारिश देखने को मिली थी। बैटिंग फर्स्ट टीम ने 152/7 रन बनाए थे, जिसे दूसरी टीम ने 22 बॉल और 6 विकेट (153/4) शेष रहते चेस कर लिया था।

Trent Rockets vs Northern Superchargers वेदर रिपोर्ट

कैनिंग्टन ओवल लंदन में 30 अगस्त को न्यूनतम तापमान 12 डिग्री तो वहीं मैक्सिमम 20 डिग्री सेल्सियस रहने वाला है। मुकाबला के दिन पूरे दिन बारिश की उम्मीद है। हवा की गति अप्रॉक्स 15-21 किलोमीटर प्रति घंटा तो वहीं नमी भी 70-75% रहने के आसार हैं। इंग्लैंड के समय के अनुसार शाम 6:00 बजे के करीब भी बूंदाबांदी के काफी आसार हैं और उसी समय मैच शुरू होगा। यानी बारिश की वजह से मैच में विघ्न पड़ सकता है। हालांकि दोनों टीमें उम्मीद करेंगी कि ऐसा कुछ भी ना हो।

यह भी पढ़ें: एशिया कप से पहले BCCI पर टूटा मुसीबतों का पहाड़, एक रात में हुआ करोड़ों का नुकसान

Trent Rockets vs Northern Superchargers हेड टू हेड आंकड़े

ट्रेंट रॉकेट्स बनाम नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स के बीच हुए अंतिम पांच मैचों में ट्रेंट रॉकेट्स की टीम का पलड़ा काफी भारी रहा है। ट्रेंट रॉकेट्स की टीम लगातार एक के बाद एक मैचों में जीत दर्ज करते आई है। रॉकेट्स की टीम ने इस दौरान चार तो वहीं नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स ने महज एक मैच जीता है, जोकि उसने साल 2023 में जीता था।

  • अंतिम 5 मैच का रिकॉर्ड
  • ट्रेंट रॉकेट्स: 4
  • नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स: 1 जीत

Trent Rockets vs Northern Superchargers मैच के लिए दोनों टीमों का स्क्वाड

ट्रेंट रॉकेट्स का स्क्वाड: डेविड विली (कप्तान), जो रूट, मार्कस स्टोइनिस, टॉम बैंटन, जॉन टर्नर, सैम जेम्स कुक, बेन सैंडरसन, डिलन पेनिंगटन, टॉम मूर्स, टॉम अलसोप, सैम हैन, केल्विन हैरिसन, लॉकी फर्ग्यूसन, मैक्स होल्डन, जॉर्ज लिंडे, रेहान अहमद, कैलम पार्किंसन और बेन कॉक्स।

नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स का स्क्वाड: हैरी ब्रुक (कप्तान), आदिल रशीद, डेविड मिलर, मैथ्यू पॉट्स, जैक क्रॉली, डैन लॉरेंस, माइकल-काइल पेपर, डेविड मालन, बेन ड्वार्शुइस, ग्राहम क्लार्क, पैट राइस ब्राउन, टॉम लॉज़, जेम्स फुलर, मिशेल स्टेनली, जैकब डफी, मैथ्यू रेविस और समित पटेल।

Trent Rockets vs Northern Superchargers मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग 11

ट्रेंट रॉकेट्स की प्लेइंग: जो रूट, मैक्स होल्डन, टॉम बैंटन, डेविड विली (कप्तान), मार्कस स्टोइनिस, बेन कॉक्स (विकेट कीपर), सैम हैन, जॉर्ज लिंडे, रेहान अहमद, बेन सैंडरसन और लॉकी फर्ग्यूसन।

नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स की प्लेइंग: जैक क्रॉली, डेविड मालन, डैन लॉरेंस, हैरी ब्रूक (कप्तान), माइकल-काइल पेपर (विकेटकीपर), डेविड मिलर, समित पटेल, टॉम लॉज़, मैथ्यू पॉट्स, आदिल राशिद, जैकब डफी

Trent Rockets vs Northern Superchargers Match Prediction

ट्रेंट रॉकेट्स बनाम नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स के बीच हुए रीसेंट मुकाबले और दोनों टीमों के हालिया प्रदर्शन पर नजर डालें तो उसके अनुसार ट्रेंट रॉकेट्स के इस मैच को जीतने के आसार 90% नजर आ रहे हैं। ट्रेंट रॉकेट्स की टीम एक बेहतरीन फार्म में भी है और उसके पास एक साइकोलॉजिकल एडवांटेज भी है, जिस वजह से वह आसानी से एलिमिनेटर मुकाबले में नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स की टीम को मात देकर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर सकती है।

हालांकि अगर उस दौरान कुछ उचनीच हुई, कोई खिलाड़ी खराब खेला या सामने वाली टीम ज्यादा अच्छा खेल गई तो पासा पलट सकता है और मैच की विजेता नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स की टीम बन सकती है। तो देखना होगा कि कौन सी टीम इस मुकाबले को अपने नाम करेगी।

FAQs

ट्रेंट रॉकेट्स बनाम नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स का एलिमिनेटर मुकाबला कब खेला जाएगा?

ट्रेंट रॉकेट्स बनाम नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स का एलिमिनेटर मुकाबला 30 अगस्त को केनिंग्टन ओवल, लंदन में खेला जाएगा।

ट्रेंट रॉकेट्स बनाम नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स का एलिमिनेटर मुकाबला कहां देख सकते हैं?

ट्रेंट रॉकेट्स बनाम नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स का एलिमिनेटर मुकाबला सोनी लिव या फैनकोड एप पर देखा जा सकता है।

यह भी पढ़ें: Trent Rockets vs Northern Superchargers, Eliminator Match Prediction in hindi: टूर्नामेंट से बाहर हो जायेगी ये टीम, 100 गेंद पर बन जायेंगे इतने रन

Anil Kumar

मैं अनिल कुमार, किसी क्रिकेटर का नहीं बल्कि क्रिकेट का फैन हूँ। मैंने बचपन में...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!