भारत-पाकिस्तान (India-Pakistan): भारत और पाकिस्तान के बीच जब भी क्रिकेट की बात आती है तो दोनों टीमों के बीच होने वाली प्रतिद्वंदिता की याद आती है. ऐसे में क्रिकेट फैंस को भी इन दोनों टीमों के बीच होने वाले मुकाबले के लिए इन्तजार रहता है. ये दोनों टीमें आपस में द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेलती हैं और इसी वजह से फैंस के बीच इसके मुकाबले के लिए उत्सुकता के साथ इंतजार रहता है.
अब भारत-पाकिस्तान के मुकाबले को लेकर एक बड़ी जानकारी सामने आ रही है, जहाँ पर ये दोनों टीमें एक साथ ट्राई सीरीज में खेलती हुई दिखाई दे सकती हैं.
ICC टूर्नामेंट में एक दूसरे के खिलाफ खेलती हैं ये दोनों टीमें

बता दें कि ये दोनों टीमें अब कोई भी द्विपक्षीय सीरीज में खेलती हुई नजर नहीं आती हैं बल्कि सिर्फ आईसीसी टूर्नामेंट या फिर एशिया कप में दोनों को आमने-सामने देखा जाता है. इन दोनों टीमों ने लंबे समय से कोई भी द्विपक्षीय श्रृंखला नहीं खेली है और अब हालात को अगर देखें तो ऐसा होता हुआ दिखाई नहीं दे रहा है .
भारत और पाकिस्तान के बीच आखिरी सीरीज साल 2012 में खेली गई थी, जब पाकिस्तानी टीम ने भारत का दौरा किया था. इसके बाद से कोई भी श्रृंखला नहीं खेली गई. तो वहीं टीम इंडिया ने आखिरी बार पाकिस्तान का दौरा साल 2008 में किया था.
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड ने रखा बड़ा प्रस्ताव
दरअसल, ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड ने एक बड़ा प्रस्ताव रखा है और उन्होंने एक त्रिकोणिय सीरीज कराने पर विचार किया है. इसमें उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के साथ-साथ भारत और पाकिस्तान को शामिल करने का फैसला किया है लेकिन फिलहाल इस पर विचार ही चल रहा है और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इसका प्रस्ताव रखा है.
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के अध्यक्ष निकी हेली ने हाल ही में भारत और पाकिस्तान के साथ इस ट्राई सीरीज के लिए दिलचस्पी दिखाई है. उन्होंने कहा कि “भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले दर्शकों के लिए पहली पसंद होते हैं और इसे खूब देखा जाता है. इस मुकाबले को लेकर बहुत ही अधिक उत्साह देखने को मिलता है और इसी वजह से हम इस ट्राई सीरीज को कराने का समर्थन करते हैं.”
क्या भारत खेलेगा ये ट्राई सीरीज?
अगर मौजूदा स्थिति पर नजर डालें तो भारत की इस त्रिकोणिय श्रृंखला में कोई भी दिलचस्पी नहीं होगी क्योंकि टीम इंडिया वैसे ही चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान का दौरा करने से इनकार कर रही है और ऐसे में इस सीरीज का हो पाना बहुत ही मुश्किल लग रहा है. भारत और पाकिस्तान में राजनैतिक हालात भी कुछ ऐसे हैं, जिससे इसका हो पाना मुश्किल ही लग रहा है.