त्रिनबागो नाइट राइडर्स बनाम एंटीगुआ एंड बरबुडा फालकन्स (Trinbago Knight Riders vs Antigua And Barbuda Falcons) मुकाबला कैरीबियन प्रीमियर लीग 2025 में 28 अगस्त की सुबह 04 बजकर 30 मिनट से खेला जाएगा। यह मुकाबला दोनों ही टीमों के लिए महत्वपूर्ण है। एंटीगुआ एंड बरबुडा फालकन्स की टीम इस मुकाबले को अपने नाम कर अंक तालिका के शीर्ष स्थान पर बने रहने की कोशिश करेगी। तो वहीं त्रिनबागो नाइट राइडर्स की टीम इस मुकाबले को अपने नाम टॉप-2 में जाने की कोशिश करेगी।
त्रिनबागो नाइट राइडर्स बनाम एंटीगुआ एंड बरबुडा फालकन्स (Trinbago Knight Riders vs Antigua And Barbuda Falcons) के लिए दोनों ही टीमों के समर्थक बेहद ही उत्साहित हैं। सभी समर्थक इस मुकाबले के बारे में यह जानना चाहते हैं कि, आखरिकार इस मुकाबले में कितने रन बनेंगे। दोनों ही टीमों के द्वारा प्लेइंग 11 में किन खतरनाक खिलाड़ियों को मौका दिया जाएगा। मुकाबले के समय मौसम का हाल क्या होगा और पिच किस टीम के लिए मददगार साबित होगी।
आज के इस लेख में हम आपको बताएंगे कि, त्रिनबागो नाइट राइडर्स बनाम एंटीगुआ एंड बरबुडा फालकन्स (Trinbago Knight Riders vs Antigua And Barbuda Falcons) मैच में किस टीम का पलड़ा भारी है। प्लेइंग 11 में किन खिलाड़ियों को मौका दिया जाएगा। इसके साथ ही हम आपको बताएंगे कि, इस मुकाबले कौन से खिलाड़ी बेहतरीन खेल दिखाने में सफल होंगे।
Trinbago Knight Riders vs Antigua And Barbuda Falcons पिच रिपोर्ट
त्रिनबागो नाइट राइडर्स बनाम एंटीगुआ एंड बरबुडा फालकन्स (Trinbago Knight Riders vs Antigua And Barbuda Falcons) मैच 28 अगस्त की सुबह भारतीय समय के अनुसार सुबह 04 बजकर 30 मिनट से खेला जाएगा। यह मुकाबला त्रिनबागो के ब्रायन लारा क्रिकेट अकादमी में खेला जाएगा। यह मैदान अपनी स्लो पिच और आउटफील्ड के लिए पूरी दुनिया में मशहूर है।
यहाँ पर वही बल्लेबाज कारगर साबित होते हैं जो स्पिनर्स को अच्छे से खेलते हैं और उन्हीं टीमों के सफल होने की संभावना रहती है जिन टीमों के पास अच्छे स्पिनर्स रहते हैं। मगर ऐसा बिल्कुल भी नहीं है कि, पिच में तेज गेंदबाजों के लिए कुछ भी नहीं है। पहली पारी में गेंदबाजी करते हुए तेज गेंदबाजों को अच्छी स्विंग मिलती है।
यहाँ के मैदान में बड़े स्कोर नहीं बनते हैं और पहले बल्लेबाजी करते हुए टीमों का औसत स्कोर 133 रन है और इसके साथ ही दूसरी पारी का औसत स्कोर 122 रन है। इस मैदान में अभी तक कुल 15 टी20आई मैच खेले गए हैं और इस दौरान पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 बार टीमों को सफलता हासिल की है वहीं 10 बार लक्ष्य का पीछा करते हुए टीमों ने जीत हासिल की है।

Trinbago Knight Riders vs Antigua And Barbuda Falcons वेदर रिपोर्ट
अगर बात करें त्रिनबागो नाइट राइडर्स बनाम एंटीगुआ एंड बरबुडा फालकन्स (Trinbago Knight Riders vs Antigua And Barbuda Falcons) मैच के दौरान त्रिनबागो के मौसम की तो इस दिन मौसम बारिश नुमा हो सकता है। वेदर रिपोर्ट्स की मानें तो मैच के समय बारिश होने की संभावना करीब 28 प्रतिशत है। वहीं हवाओं की रफ्तार करीब 24 किमी/घंटे की रहेगी और हवा में नमी की उपस्थिति 72 प्रतिशत रहेगी।
- बारिश की संभावना – 28 प्रतिशत
- हवाओं की रफ्तार – 24 किमी/घंटे
- नमी की मौजूदगी – 72 प्रतिशत
Trinbago Knight Riders vs Antigua And Barbuda Falcons हेड टू हेड
अगर बात करें त्रिनबागो नाइट राइडर्स और एंटीगुआ एंड बरबुडा फालकन्स (Trinbago Knight Riders and Antigua And Barbuda Falcons) के बीच कैरिबीयन प्रीमियर लीग में आकड़ों की तो इसमें एंटीगुआ एंड बरबुडा फालकन्स की टीम का पलड़ा भारी है। दोनों ही टीमों के बीच अभी तक में कुल 3 मुकाबले खेले गए हैं और इस दौरान तीनों की मैचों में एंटीगुआ एंड बरबुडा फालकन्स की टीम को जीत मिली है।

CPL 2025 के लिए Trinbago Knight Riders का स्क्वाड
कॉलिन मुनरो, एलेक्स हेल्स, निकोलस पूरन (विकेटकीपर और कप्तान), केसी कार्टी, डैरेन ब्रावो, किरोन पोलार्ड, अकील होसेन, नाथन एडवर्ड्स, सुनील नरेन, उस्मान तारिक, मोहम्मद आमिर, आंद्रे रसेल, यानिक कारिया, अली खान, टेरेंस हिंड्स, जोश दा सिल्वा और मैकेनी क्लार्क।
CPL 2025 के लिए Antigua And Barbuda Falcons का स्क्वाड
ज्वेल एंड्रयू (विकेट कीपर), रहकीम कॉर्नवाल, करीमा गोर, बेवॉन जैकब्स, शाकिब अल हसन, इमाद वसीम (कप्तान), फैबियन एलन, शमर स्प्रिंगर, जेडन सील्स, ओबेद मैकॉय, उसामा मीर, एंड्रीस गौस, जस्टिन ग्रीव्स, ओडियन स्मिथ, अमीर जंगू, जोशुआ जेम्स, केविन विकम, एएम ग़ज़नफ़र और सलमान इरशाद।
Trinbago Knight Riders vs Antigua And Barbuda Falcons मैच के लिए दोनों ही टीमों की संभावित प्लेइंग 11
ट्रिनबागो नाइट राइडर्स: कॉलिन मुनरो, एलेक्स हेल्स, कीसी कार्टी, निकोलस पूरन (विकेट कीपर और कप्तान), कीरोन पोलार्ड, आंद्रे रसेल, अकील होसेन, सुनील नरेन, मोहम्मद आमिर, उस्मान तारिक और मैकेनी क्लार्क।
एंटीगुआ और बारबुडा फाल्कन्स: ज्वेल एंड्रयू, रहकीम कॉर्नवाल, करीमा गोर, एंड्रीज़ गौस (विकेटकीपर), शाकिब अल हसन, इमाद वसीम (कप्तान), फैबियन एलन, शमर स्प्रिंगर, जेडेन सील्स, सलमान इरशाद और उसामा मीर।
Trinbago Knight Riders vs Antigua And Barbuda Falcons मैच के लिए ड्रीम-11 टीम
- विकेटकीपर – एंड्रीज़ गौस, निकोलस पूरन
- बल्लेबाज – कॉलिन मुनरो, करीमा गोर, ज्वेल एंड्रयू
- ऑलराउंडर – कायरन पोलार्ड, आन्द्रे रसल, इमाद वसीम, शाकिब अल हसन
- गेंदबाज – उस्मान तारिक, मोहम्मद आमिर
- कप्तान – निकोलस पूरन
- विकेटकीपर – शाकिब अल हसन
ड्रीम-11 टीम – एंड्रीज़ गौस (विकेटकीपर), निकोलस पूरन (विकेटकीपर और कप्तान), कॉलिन मुनरो, करीमा गोर, ज्वेल एंड्रयू, कायरन पोलार्ड, आन्द्रे रसल, इमाद वसीम, शाकिब अल हसन (उपकप्तान), उस्मान तारिक और मोहम्मद आमिर।
Trinbago Knight Riders vs Antigua And Barbuda Falcons प्लेयर्स टू वॉच
बल्लेबाज
- निकोलस पूरन – 30+ स्कोर
- कॉलिन मुनरो – 30+ स्कोर
- कायरन पोलार्ड – 30+ स्कोर
- शाकिब अल हसन – 30+ स्कोर
- एंड्रीज गौस – 30+ स्कोर
- करीमा गोर – 30+ स्कोर
गेंदबाज
- मोहम्मद आमिर – 2+ विकेट
- सुनील नरेन – 2+ विकेट
- शाकिब अल हसन – 2+ विकेट
- जेडन सील्स – 2+ विकेट
Trinbago Knight Riders vs Antigua And Barbuda Falcons स्कोर प्रिडीक्शन (पहले बल्लेबाजी करते हुए)
- Trinbago Knight Riders – 135 से 140 रन
- Antigua And Barbuda Falcons – 125 से 330 रन
Trinbago Knight Riders vs Antigua And Barbuda Falcons मैच प्रिडीक्शन
त्रिनबागो नाइट राइडर्स और एंटीगुआ एंड बरबुडा फालकन्स (Trinbago Knight Riders and Antigua And Barbuda Falcons) मैच में एंटीगुआ एंड बरबुडा फालकन्स की टीम को सफलता मिलेगी। इस सीजन टीम ने लगातार बेहतरीन खेल दिखाया है और टीम के कई खिलाड़ी बेहतरीन खेल दिखा रहे हैं। कहा जा रहा है कि, मूमेंटम एंटीगुआ एंड बरबुडा फालकन्स की टीम के पास है और वो इसे जीत में तब्दील करेगी।
- एंटीगुआ एंड बरबुडा फालकन्स के जीतने की संभावना – 55 प्रतिशत
- त्रिनबागो नाइट राइडर्स के जीतने की संभावना – 45 प्रतिशत
FAQs
निकोलस पूरन CPL में किस टीम का हिस्सा हैं?
Antigua And Barbuda Falcons के कप्तान कौन हैं?
इसे भी पढ़ें – जब से Team India के Head Coach बने Gambhir, तब से इन 4 खिलाड़ियों का खा चुके करियर, दिलवा चुके इन्हें संन्यास