Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

Trinbago Knight Riders vs St Kitts And Nevis Patriots Match Prediction: 6 ओवर में बन जायेंगे 70 रन, इतना पहुंचेगा स्कोर, जानें किस टीम के हाथ लगेगी जीत

Trinbago Knight Riders vs St Kitts And Nevis Patriots Match Prediction: 70 runs will be made in 6 overs, this is how much the score will reach, know which team will win

Trinbago Knight Riders vs St Kitts And Nevis Patriots Match Prediction: कैरेबियन प्रीमियर लीग 2025 में 1 सितंबर को ट्रिनबागो नाइट राइडर्स की टीम सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स के खिलाफ मुकाबला खेलते दिखाई देने वाली है। यह मैच इंडियन समय के अनुसार रात 8:30 से शुरू होगा। तो आइए इस मैच के बारे में विस्तार से जानते हैं।

Trinbago Knight Riders vs St Kitts And Nevis Patriots मैच प्रिव्यू

Trinbago Knight Riders vs St Kitts And Nevis Patriots Match Prediction
Trinbago Knight Riders vs St Kitts And Nevis Patriots Match Prediction

बता दें कि इस समय वेस्टइंडीज में कैरेबियाई टीमों के बीच कैरेबियन प्रीमियर लीग खेला जा रहा है और कैरेबियाई प्रीमियर लीग 2025 के 19वें मैच में ट्रिनबागो नाइट राइडर्स और सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स की टीम एक दूसरे से भिड़ने वाली है। यह मैच दोनों ही टीमों के लिए काफी ज्यादा इंपोर्टेंट है।

क्योंकि इस समय ट्रिनबागो नाइट राइडर्स की टीम पॉइंट्स टेबल में पहले तो वहीं सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स की टीम पॉइंट्स टेबल में 5वें स्थान पर है। अगर सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स की टीम ये मैच जीत जाती है तो वो प्वाइंट्स टेबल में अपनी स्थिति को थोड़ी अच्छी कर सकती है। वहीं ट्रिनबागो नाइट राइडर्स की टीम एक और मैच जीत कर क्वालीफायर मैचों के लिए अपनी स्थिति को और मजबूत कर सकती है।

Trinbago Knight Riders vs St Kitts And Nevis Patriots मैच डिटेल्स

ट्रिनबागो नाइट राइडर्स और सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स का मैच भारतीय समय अनुसार रात 8:30 बजे वहीं वेस्टइंडीज के लोकल टाइम के अनुसार सुबह 11:00 से खेला जाएगा। यह मैच ब्रायन लारा स्टेडियम, तारूबा, त्रिनिदाद में खेला जाएगा। इसकी लाइव स्ट्रीमिंग आप फैनकोड ऐप पर देख सकते हैं। इसके अलावा सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर भी CPL 2025 के मुकाबले देखे जा सकते हैं।

Trinbago Knight Riders vs St Kitts And Nevis Patriots पिच रिपोर्ट

ब्रायन लारा स्टेडियम, तारूबा, त्रिनिदाद की पिच पर गेंदबाजों को ज्यादा मदद मिलती है। इस पिच पर तेज गेंदबाज ज्यादा असरदार साबित होते हैं। उन्हें निरंतर उछाल और स्पीड प्राप्त होती है, जिससे सामने वाली टीम को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। CPL 2025 में अब तक इस मैदान पर कुल तीन मैच खेले गए हैं और इन तीनों ही मैचों में काफी टफ कंपटीशन देखने को मिलता है। इस दौरान हाईएस्ट स्कोर 179/3 तो वहीं लोएस्ट स्कोर 146/7 रहा है।

Trinbago Knight Riders vs St Kitts And Nevis Patriots वेदर रिपोर्ट

ट्रिनबागो नाइट राइडर्स और सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स का यह मैच ब्रायन लारा स्टेडियम, तारूबा, त्रिनिदाद में होने जा रहा है, जहां पर बारिश की काफी ज्यादा संभावना है। दिन का मैक्सिमम तापमान 32 डिग्री तो वहीं न्यूनतम 25 डिग्री सेल्सियस होने वाला है। मैच की टाइमिंग दोपहर 11:00 से है और इस दौरान बारिश के काफी ज्यादा आसार हैं।

यह भी पढ़ें: एशिया कप शुरू होने से पहले भारतीय टीम को लगा झटका, हेड कोच ने अचानक दिया अपने पद से इस्तीफा

Trinbago Knight Riders vs St Kitts And Nevis Patriots हेड टू हेड आंकड़े

ट्रिनबागो नाइट राइडर्स और सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स की टीम के बीच अब तक कुल 25 मैच खेले गए हैं। इस दौरान ट्रिनबागो नाइट राइडर्स की टीम ने 17 मैचों में बाजी मारी है। वहीं सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स सेंट किड्स की टीम सिर्फ 6 मैच जीत सकी है। इस बीच दो मैच बेनतीजा भी रहे हैं।

दोनों टीमों के बीच लास्ट मैच इसी साल 17 अगस्त को खेला गया था। इस दौरान भी ट्रिनबागो नाइट राइडर्स की टीम ने जीत दर्ज की थी। हालांकि सिर्फ इसी बार नहीं बल्कि अंतिम पांच मैचों में ट्रिनबागो नाइट राइडर्स की टीम ही जीतते चली आ रही है।

Trinbago Knight Riders vs St Kitts And Nevis Patriots स्कोर प्रिडिक्शन

ट्रिनबागो नाइट राइडर्स की टीम अब तक इस मैदान पर इस सीजन जितने भी मैचों में खेलते नजर आई है सब में उसका प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है। इस टीम ने हर मैच में रन चेस किया है और रन चेस करते हुए जीत दर्ज की है। ऐसे में अगर यह टीम टॉस जीतती है तो इसमें भी रन चेस का फैसला कर सकती है।

फर्स्ट पॉवरप्ले स्कोर

  • ट्रिनबागो नाइट राइडर्स: 70-75
  • सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स: 60-65

फाइनल स्कोर

  • ट्रिनबागो नाइट राइडर्स: 170-180
  • सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स: 165-170

Trinbago Knight Riders vs St Kitts And Nevis Patriots मैच के लिए दोनों टीमों का स्क्वाड

त्रिनबागो नाइट राइडर्स का स्क्वाड: कॉलिन मुनरो, एलेक्स हेल्स, कीसी कार्टी, निकोलस पूरन (कप्तान और विकेटकीपर), अली खान, डैरेन ब्रावो, यानिक कारिया, जोशुआ दा सिल्वा, नाथन एडवर्ड्स, उस्मान तारिक, कीरोन पोलार्ड, टेरेंस हिंड्स, आंद्रे रसेल, अकील होसेन, सुनील नरेन, मैकेनी क्लार्क और मोहम्मद आमिर।

सेंट किट्स और नेविस पैट्रियट्स का स्क्वाड: एविन लुईस, आंद्रे फ्लेचर, एलिक अथानाज़, मोहम्मद रिज़वान (विकेटकीपर), काइल मेयर्स, जेसन होल्डर (कप्तान), नवियन बिदाइसी, जेड गूली, रिले रोसोउ, एशमीड नेड, मोहम्मद नवाज, जेरेमिया लुइस, डोमिनिक ड्रेक्स, लेनिको बाउचर, मिकाइल लुइस, अब्बास अफरीदी, नसीम शाह और वकार सलामखिल।

Trinbago Knight Riders vs St Kitts And Nevis Patriots मैच के दोनों टीमों की प्लेइंग 11 (संभावित)

त्रिनबागो नाइट राइडर्स की प्लेइंग 11: कॉलिन मुनरो, एलेक्स हेल्स, कीसी कार्टी, निकोलस पूरन (कप्तान और विकेटकीपर), कीरोन पोलार्ड, टेरेंस हिंड्स, आंद्रे रसेल, अकील होसेन, सुनील नरेन, मैकेनी क्लार्क और मोहम्मद आमिर।

सेंट किट्स और नेविस पैट्रियट्स की प्लेइंग 11: एविन लुईस, आंद्रे फ्लेचर, एलिक अथानाज़, मोहम्मद रिज़वान (विकेटकीपर), काइल मेयर्स, जेसन होल्डर (कप्तान), नवियन बिदाइसी, जेड गूली, अब्बास अफरीदी, नसीम शाह और वकार सलामखिल।

Trinbago Knight Riders vs St Kitts And Nevis Patriots Match Prediction

त्रिनबागो नाइट राइडर्स और सेंट किट्स और नेविस पैट्रियट्स के बीच होने वाला मैच त्रिनबागो नाइट राइडर्स की टीम ही जीत सकती है। इसके कई पहलू हैं। दरअसल, त्रिनबागो नाइट राइडर्स ने इस सीजन अपने घर पर जितने भी मैच खेले हैं उन सभी में उसने विजय हासिल की है। इसके अलावा अंतिम पांच बार जब भी दोनों टीमों के टक्कर हुई है त्रिनबागो नाइट राइडर्स ने बाजी मारी है।

इतना ही नहीं बल्कि इस सीजन भी त्रिनबागो नाइट राइडर्स की टीम एक अलग फॉर्म में दिखाई दे रही है। इस टीम ने इस सीजन अब तक छह मैच खेले हैं, जिसमें से पांच में उसे जीत मिली है। वहीं सेंट किट्स और नेविस पैट्रियट्स की टीम 7 में से महज 2 मैच ही जीत सकी है।

FAQs

त्रिनबागो नाइट राइडर्स और सेंट किट्स और नेविस पैट्रियट्स का मैच कहां खेला जाएगा?

त्रिनबागो नाइट राइडर्स और सेंट किट्स और नेविस पैट्रियट्स का मैच 1 सितम्बर को ब्रायन लारा स्टेडियम, तारूबा, त्रिनिदाद में खेला जाएगा।

CPL 2025 का मैच कहां देखा जा सकता है?

CPL 2025 का मैच फैनकोड ऐप और सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देखा जा सकता है।

यह भी पढ़ें: England vs South Africa, 1st ODI Match Preview Live: इंग्लैंड की जीत पक्की या साउथ अफ्रीका पलटेगी पासा? जानें इस मैच की पूरी डिटेल्स

Anil Kumar

मैं अनिल कुमार, किसी क्रिकेटर का नहीं बल्कि क्रिकेट का फैन हूँ। मैंने बचपन में...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!