दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक ट्रिस्टन स्टब्स (Tristan Stubbs) इस समय डोमेस्टिक क्रिकेट में हिस्सा ले रहे हैं और इस टूर्नामेंट में इन्होंने अपनी बल्लेबाजी से सभी को प्रभावित किया है। ट्रिस्टन स्टब्स (Tristan Stubbs) को इनके डोमेस्टिक क्रिकेट में खेली गई कई पारियों के बाद राष्ट्रीय टीम में शामिल किया गया था।
इन दिनों डोमेस्टिक क्रिकेट में ट्रिस्टन स्टब्स (Tristan Stubbs) के द्वारा खेली गई एक पारी तेजी के साथ वायरल हो रही है। इस पारी के दौरान इन्होंने सभी विरोधी खिलाड़ियों की कुटाई की थी। ट्रिस्टन स्टब्स (Tristan Stubbs) को इसक बाद से ही टेस्ट क्रिकेट में प्रमुखता से मौका दिया जाने लगा था।
Tristan Stubbs ने खेली शानदार तिहरा शतकीय पारी
दक्षिण अफ्रीका के बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक ट्रिस्टन स्टब्स (Tristan Stubbs) के द्वारा डोमेस्टिक क्रिकेट में खेली गई एक पारी तेजी के साथ वायरल हो रही है। स्टब्स ने यह पारी एक चार दिवसीय टूर्नामेंट में खेली थी और इस पारी के दौरान इन्होंने विरोधी टीम के सभी गेंदबाजों की बराबर कुटाई की थी। स्टब्स ने क्वाज़ुलु-नटाल इनलैंड बनाम वॉरियर्स मैच में वॉरियर्स की तरफ से खेलते हुए 372 गेदों में 37 चौकों और 6 छक्कों की मदद से 302 रनों की पारी खेली थी।
इस प्रकार रहा मुकाबले का हाल
अगर बात करें क्वाज़ुलु-नटाल इनलैंड बनाम वॉरियर्स मैच की तो इस मैच में वॉरियर्स की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए वॉरियर्स की टीम ने 3 विकेटों के नुकसान पर 517 रन बनाते हुए अपनी पारी घोषित कर दी थी। इसके जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी क्वाज़ुलु-नटाल इनलैंड की टीम ने मैच समाप्त होने तक 5 विकेटों के नुकसान पर 382 रन बनाए और ये मैच ड्रॉ घोषित हुआ था।
इस प्रकार का है Tristan Stubbs का करियर
अगर बात करें दक्षिण अफ्रीका के बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक ट्रिस्टन स्टब्स (Tristan Stubbs) के क्रिकेट करियर की तो इनका करियर बेहद ही शानदार रहा है। इन्होंने अपने अभी तक के करियर में खेले गए कुल 26 फर्स्ट क्लास मैचों की 41 पारियों में 45.97 की औसत से 1701 रन बनाए हैं। इस दौरान इन्होंने 7 मर्तबा शतकीय और 2 मर्तबा अर्धशतकीय पारियां खेली हैं।
इसे भी पढ़ें – आखिरी मैच के लिए 16 सदस्यीय टीम इंडिया के स्क्वाड का हुआ ऐलान, MI- CSK समेत KKR के खिलाड़ियों को मिला मौका