Asia Cup 2025 – दरअसल, एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) से पहले दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है। आपको बता दे टीम के स्टार तेज गेंदबाज और आईपीएल (IPL) फ्रेंचाइज़ी गुजरात टाइटंस (GT) के धुरंधर खिलाड़ी कागिसो रबाडा (Kagiso Rabada) चोटिल हो गए हैं।
बता दे रबाडा के दाहिने टखने में सूजन की वजह से उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही 3 मैचों की ODI सीरीज़ से बाहर होना पड़ा। ऐसे में यह खबर न सिर्फ दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट बल्कि उनकी आईपीएल (IPL) टीम गुजरात टाइटंस (GT) और फैंस के लिए भी चिंता का विषय है, क्योंकि एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) की टीम का ऐलान होने ही वाला है।
रबाडा को कैसे लगी चोट
आपको बता दे कागिसो रबाडा के टखने में दर्द और सूजन की शिकायत थी। फिर सोमवार को हुए स्कैन में चोट की पुष्टि हुई और इसी के बाद दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड ने आधिकारिक बयान जारी करते हुए कहा कि रबाडा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ODI सीरीज से बाहर रहेंगे। हालांकि, वह फिलहाल दक्षिण अफ्रीका टीम के साथ ही रहेंगे और प्रोटियाज़ मेडिकल स्टाफ की देखरेख में रिहैबिलिटेशन की प्रक्रिया से भी गुजरेंगे।
Also Read – टीम इंडिया के स्टार पृथ्वी ने एशिया कप से पहले छोड़ा भारत, अब इस मुल्क से खेलने का किया ऐलान
ODI सीरीज़ से बाहर, एशिया कप पर संकट
इसके अलावा मंगलवार से शुरू हुई ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ODI सीरीज में रबाडा का न होना टीम के लिए बड़ा झटका साबित हुआ है। वहीं पहले मैच में कप्तान टेम्बा बावुमा को नांद्रे बर्गर, लुंगी एनगिडी और ऑलराउंडर वियान मुल्डर जैसे विकल्पों के साथ उतरना पड़ा। बता दे, रबाडा हाल ही में खत्म हुई T20 सीरीज में खेले थे, जहां उन्होंने 3 मुकाबलों में 5 विकेट झटके थे।
लेकिन उनकी गैरमौजूदगी से गेंदबाजी आक्रमण कमजोर पड़ा है। इसी बीच, एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) से ठीक पहले उनका चोटिल होना सवाल खड़े करता है कि क्या वह इस बड़े टूर्नामेंट में फिट होकर वापसी कर पाएंगे।
हालिया प्रदर्शन और रिकॉर्ड
इसमें कोई दो राय नहीं है कि रबाडा का नाम दुनिया के सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाजों में लिया जाता है और हाल ही में उन्होंने लॉर्ड्स में खेले गए आईसीसी (ICC) विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 9 विकेट लेकर दक्षिण अफ्रीका को ऐतिहासिक जीत दिलाई थी। वह आईपीएल (IPL) 2025 में भी गुजरात टाइटंस (GT) के लिए खेले थे।
हालांकि, वहां रबाडा का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। पंजाब किंग्स के खिलाफ उन्होंने 41 रन देकर 1 विकेट लिया और मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ 42 रन खर्च कर सिर्फ एक विकेट झटका और आरसीबी (RCB) के खिलाफ तीसरे मुकाबले में वह नहीं खेले थे।
रबाडा कब तक वापसी कर सकते हैं?
साथ ही बता दे दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट बोर्ड ने जानकारी दी है कि रबाडा सितंबर में इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले 6 मैचों की सीमित ओवरों की सीरीज़ तक फिट हो सकते हैं। ऐसे में अगर वह समय रहते चोट से उबरते हैं, तो एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में उनकी भागीदारी संभव होगी। हालांकि, अगर रिकवरी लंबी खिंचती है तो दक्षिण अफ्रीका को इस बड़े टूर्नामेंट में बिना रबाडा के ही उतरना पड़ सकता है।