Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

SRH के लिए मुसीबत बढ़ी, बीच सीजन IPL को छोड़ घर लौटे Pat Cummins?

Pat Cummins

Pat Cummins: सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की मुसीबत इस सीजन बढ़ती ही नजर आ रही है। पहले तो टीम का खराब प्रदर्शन फैंस को परेशान कर रहा था। अब फैंस के लिए एक और बुरी खबर आ रही है।

दरअसल टीम के कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) की एक तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें वह एयरपोर्ट पर नजर आ रहे हैं। जिसके बाद से फैंस के बीच हलचल मच गई है। कुछ का कहना है कि कमिंस बीच सीजन ही घर वापसी कर रहे हैं।

क्या बीच IPL घर वापसी कर रहे Pat Cummins?

Pat Cummins

सनराइजर्स हैदराबाद के फैंस इन दिनों काफी परेशान चल रहे हैं। एक तो पहले ही टीम के प्रदर्शन से फैंस निराश थे अब बीच आईपीएल खबर आ रही है कि टीम के कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) घर वापसी कर रहे हैं।

सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें कमिंस संग एयरपोर्ट पर दिखाई दे रही हैं। फोटो आने के बाद सोशल मीडिया पर तहलका मच गया। दरअसल यह फोटो कमिंस की पत्नी रेबेका ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया है।

भारत को कहा अलविदा

दरअसल कमिंस नहींं बल्कि उनकी पत्नी रेबेका घर वापसी कर रही हैं। बता रेबेका भारत आई थी अब वह स्वदेश वापसी कर रही है। जिस दौरान उन्होंने भारत से विदा लेते समय यह पोस्ट शेयर की। रेबेका ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर 2 फोटो पोस्ट की है। एक तस्वीर में रेबेका और कमिंस को देखा जा सकता है वहीं दूसरी तस्वीर में उनका सामान दिख रहा है। इसके कैप्शम में उन्होंने लिखा, “अलविदा भारत, हमें इस प्यारे देश में आना बहुत पसंद है।”

IPL 2025 बीच मजधार में फंसी SRH

सनराइजर्स हैदराहाद (SRH) इस सीजन बेहद निराशनजनक प्रदर्शन कर रही है। जब टीम ने इस सीजन अपने अभियान का आरंभ किया था तब टीम काफी आक्रामक लग रही थी लेकिन बाद में टीम फ्लॉप हो गई। इस सीजन एसआरएच 7 मैच में महज 2 जीत के साथ अंक तालिका में 9वें स्थान पर है। अब टीम को अगर इस सीजन प्लेऑफ की रेस में बने रहना है तो उन्हें यहां से वापसी कर लगभग सभी मैच जीतने होंगे।

यह भी पढ़ें: GT vs DC, MATCH PREVIEW: Mitchell Starc एक बार फिर मचाएंगे कहर या मोटेरा में होगी रनों की बरसात? जानें अहमदाबाद में condition of pitch, weather and playing 11 का हाल

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!