Devdutt Padikkal

Devdutt Padikkal: आईपीएल (IPL) क्रिकेट में देवदत्त पडीक्कल की शुरुआत काफी शानदार रही थी लेकिन बीते 2 से 3 आईपीएल सीजन में पडीक्कल का प्रदर्शन काफी औसतन रहा है. जिस कारण से इस बार एक मौके पर पडीक्कल अनसोल्ड भी रह गए थे लेकिन उसके बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने उन्हें अपने टीम स्क्वॉड में शामिल कर लिया.

इसी बीच हम आपको देवदत्त पडीक्कल (Devdutt Padikkal) के द्वारा सैयद मुस्ताक अली ट्रॉफी (SMAT) में खेली गई एक ऐसी पारी के बारे में बताने वाले है जिसमें पडीक्कल ने 60 गेंदों पर 13 चौके और 7 छक्के की मदद से 122 रनों की पारी खेली थी.

महाराष्ट्र के खिलाफ पडीक्कल ने खेली थी 122 रनों की पारी

Devdutt Padikkal

टीम इंडिया (Team India) के स्टार बल्लेबाज देवदत्त पडीक्कल (Devdutt Padikkal) ने साल 2022-23 के सैयद मुस्ताक अली ट्रॉफी के सीजन में महराष्ट्र के खिलाफ हुए एक टी20 मुकाबले में 60 गेंदों पर 13 चौके और 7 छक्के की मदद से 122 रनों की पारी खेली थी. अपनी इस 113 रनों की पारी में पडीक्कल ने बाउंड्री की मदद से महज 20 गेंदों पर 94 रन बना लिए थे. पडीक्कल की इसी पारी के बदौलत कर्नाटक की टीम ने 20 ओवर के अंत में महाराष्ट्र के सामने 216 रनों टारगेट सेट किया था.

Devdutt Padikkal

पडीक्कल के शतक की मदद से कर्नाटक ने अर्जित की थी बड़ी जीत

देवदत्त पडीक्कल (Devdutt Padikkal) के 122 रनों की शतकीय पारी के बदौलत कर्नाटक की टीम ने 216 रनों का लक्ष्य रखा था लेकिन उसके बाद महाराष्ट्र की टीम जब टोटल का पीछा करने के लिए मैदान पर उतरी तो महाराष्ट्र ने 20 ओवर के अंत में महज 116 रन बनाए थे. जिस कारण से कर्णाटक की टीम ने महाराष्ट को उस मुकाबले में 99 रनों से मात दी.

आईपीएल क्रिकेट में बेहद औसत है पडीक्कल का प्रदर्शन

पडीक्कल (Devdutt Padikkal) की बात करें तो उन्होंने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत साल 2020 में RCB से खेलते हुए की थी. साल 2020 में RCB से खेलने के बाद उन्होंने आईपीएल (IPL) में लखनऊ और राजस्थान रॉयल्स का भी प्रतिनिधित्व किया है. आईपीएल (IPL) क्रिकेट में उनके आंकड़े की बात करें तो उन्होंने उस लीग में खेले 64 मुकाबलो में 25.14 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए 1559 रन बनाए है जो उनकी काबिलियत को देखते हुए बेहद ही खराब आंकड़े है.

यह भी पढ़े: Most Runs in IPL History: IPL इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले प्लेयर्स की लिस्ट, टॉप 10 में CSK के 2 खिलाड़ियों का जलवा