Tushar Deshpande
Tushar Deshpande

भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज तुषार पांडे (Tushar Deshpande) को बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 सीरीज में शामिल किया गया था और इस सीरीज में इन्हें डेब्यू का भी मौका दिया गया था। लेकिन इसके बाद इन्हें टीम इंडिया से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है और इस समय ये डोमेस्टिक क्रिकेट की तैयारियों में जुट चुके हैं।

तुषार देशपांडे (Tushar Deshpande) के बारे में कहा जा रहा है कि, जल्द ही इन्हें भारतीय टीम की तरफ से दोबारा खेलने का मौका दिया जाएगा। इसी के साथ ही इन दिनों ये सोशल मीडिया पर अपनी बल्लेबाजी की वजह से चर्चा का केंद्र बने हुए हैं। दरअसल बात यह है कि, तुषार देशपांडे ने रणजी ट्रॉफी में अपनी धाकड़ बल्लेबाजी से खूब रन बनाए थे।

Advertisment
Advertisment

11 वें नंबर पर आकर Tushar Deshpande ने खेली आतिशी पारी

6,6,6,6,6,6,6,6.... 10 चौके 8 छक्के, 11वें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए तुषार देशपांडे ने मचाया कोहराम, रणजी में ठोका तूफानी शतक 1

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज तुषार देशपांडे (Tushar Deshpande) मुंबई की टीम का हिस्सा हैं और मुंबई के लिए इस साल रणजी ट्रॉफी क्वार्टर फाइनल में इन्होंने शानदार शतकीय पारी खेली थी। इस मैच में तुषार 11वें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए थे और इन्होंने 129 गेदों का सामना करते हुए 10 चौकों और 8 छक्कों की मदद से 123 रनों की पारी खेली थी। इस दौरान इनका स्ट्राइक रेट 95.34 का रहा था। तुषार की इस पारी के बाद तय माना जा रहा था कि, जल्द ही ये भारतीय टीम के लिए खेलते हुए दिखाई देने वाले हैं।

कुछ इस प्रकार रहा मैच का हाल

अगर बात करें रणजी ट्रॉफी 2024 के दूसरे क्वार्टर फाइनल की तो मुंबई के मैदान में खेले गए इस मुकाबले को मुंबई और बड़ौदा की टीमों के बीच आयोजित किया गया था। इस मैच में टॉस जीतकर मुंबई ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और पहली पारी में टीम 384 रनों पर ऑलआउट हो गई। इसके जवाब में बड़ौदा की टीम 348 रन बना सकी और 36 रनों की बढ़त के साथ खेलने उतरी मुंबई की टीम ने दूसरी पारी में 569 रन बनाए। दिन का खेल खत्म होने तक बड़ौदा की टीम 3 विकेट खोकर 121 रन बना पाई और इस मैच में बेहतर प्रदर्शन के आधार पर मुंबई को विजेता घोषित कर दिया गया।

कुछ इस प्रकार है Tushar Deshpande का करियर

अगर बात करें युवा गेंदबाज तुषार देशपांडे (Tushar Deshpande) के क्रिकेट करियर की तो इन्होंने अभी तक के करियर में खेले गए 36 प्रथम श्रेणी मैचों में 511 रन बनाए हैं। वहीं गेंदबाजी के दौरान इन्होंने 97 विकेट भी अपने नाम किए हैं। इनके बारे में कहा जा रहा है कि, अब ये जल्द ही भारतीय टेस्ट टीम में भी शामिल हो सकते हैं।

Advertisment
Advertisment

इसे भी पढ़ें – ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अक्टूबर में होने वाले ODI सीरीज के लिए टीम इंडिया घोषित! हार्दिक फिर कप्तान, MI-RCB-CSK से 2-2 खिलाड़ियों का डेब्यू

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...