Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

बांग्लादेश टेस्ट और टी20 सीरीज के लिए चुने गए 2 अलग-अलग उपकप्तान, गंभीर ने इन दोनों खिलाड़ियों को सौंपी जिम्मेदारी

बांग्लादेश टेस्ट और टी20 सीरीज के लिए चुने गए 2 अलग-अलग उपकप्तान, गंभीर ने इन दोनों खिलाड़ियों को सौंपी जिम्मेदारी 1

गौतम गंभीर (Gautam Gambhir): भारत और बांग्लादेश के बीच इसी महीने दो मैचों की टेस्ट और 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली जानी है. इस श्रृंखला से पहले टीम इंडिया के खिलाड़ियों को लंबा ब्रेक मिला है और अब इस सीरीज के जरिए वे वापसी करने वाले हैं.

फैंस को भी इस सीरीज का बेसब्री से इंतजार है क्योंकि वे अपने स्टार्स को लगभग 40 दिनों से अधिक समय तक एक्शन में नहीं देख सके हैं. हालांकि, इस सीरीज से पहले भारत के हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने टेस्ट और वनडे फॉर्मेट के लिए अलग-अलग उपकप्तान चुन सकते हैं.

बांग्लादेश के खिलाफ खेली जाएगी टेस्ट और टी-20 सीरीज

बांग्लादेश टेस्ट और टी20 सीरीज के लिए चुने गए 2 अलग-अलग उपकप्तान, गंभीर ने इन दोनों खिलाड़ियों को सौंपी जिम्मेदारी 2

दरअसल, बांग्लादेश इसी महीने भारत दौरे पर आने वाली है और इस दौर पर दोनों टीमों के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज और उसके बाद 3 मैचों की टी20 श्रृंखला खेली जानी है. ऐसे में दोनों फॉर्मेट के लिए अलग-अलग खिलाड़ी उपकप्तान हो सकते हैं.

अगर इस सीरीज की बात करें तो पहले टेस्ट श्रृंखला खेली जानी है, जिसका पहला मुकाबला 19 सितंबर को चेन्नई के एमए. चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा. तो वहीं टी20 सीरीज की शुरुआत 6 अक्टूबर से होगी और पहला मुकाबला ग्वालियर में खेला जाएगा.

इन दो खिलाड़ियों को उपकप्तानी की जिम्मेदारी सौंप सकते हैं Gautam Gambhir

बता दें कि बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी रोहित शर्मा करते हुए नजर आएंगे. तो वहीं इस फॉर्मेट में उपकप्तानी की जिम्मेदारी विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को सौंपी जा सकती है क्योंकि पंत ने इस फॉर्मेट में भारतीय टीम के लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया है.

तो वहीं टी20 से अब रोहित संन्यास ले चुके हैं और उनके स्थान पर स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को नया कप्तान नियुक्त किया गया है. ऐसे में सूर्या कप्तानी करते हुए नजर आएंगे जबकि उपकप्तानी की जिम्मेदारी युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को दी जा सकती है. गिल को इससे पहले भी श्रीलंका दौरे पर टीम इंडिया का उपकप्तान बनाया गया था.

पंत और गिल दोनों ही टीम इंडिया की कर चुके हैं कप्तानी

दरअसल, गिल को भारत का अगला कप्तान माना जा रहा है और इसी वजह से गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) उन्हें टी20 सीरीज में उपकप्तानी की जिम्मेदारी सौंप सकते हैं. इससे पहले वे जिम्बाब्वे दौरे पर भी भारत की अगुवाई कर चुके हैं.

अगर पंत की बात करें तो वो भी टी20 सीरीज में साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत का नेतृत्व कर चुके हैं और अब टेस्ट सीरीज में उन्हें उपकप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है.

यह भी पढ़ें: भारत को मिले दो नए ओपनर, तो 3 नए कीपर का डेब्यू, इंग्लैंड के खिलाफ 2025 टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान!

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!