Team India Squad For Africa Test Series: एशिया कप 2025 में हिस्सा ले रही टीम इंडिया का प्रदर्शन लाजवाब रहा है। ग्रुप स्टेज में भारत ने अव्वल प्रदर्शन किया और पाकिस्तान समेत 3 टीमों को हराया। अब 21 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ ही भारत को सुपर 4 राउंड का आगाज करना है। इसके बाद, 28 को टूर्नामेंट का फाइनल खेला जाना है। अगर भारतीय टीम ने सुपर 4 में अच्छा किया तो वह फाइनल में भी नजर आएगी।
एशिया कप के बाद, भारत की वापसी टेस्ट फॉर्मेट में होगी। 2 अक्टूबर से टीम इंडिया (Team India) के खिलाफ डब्ल्यूटीसी के तहत दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। फिर भारतीय टीम व्हाइट बॉल मैचों के लिए ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगी। भारत का यह दौरा 8 नवंबर को समाप्त होगा। वहीं 14 नवंबर से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैचों की शुरुआत हो जाएगी।
दक्षिण अफ्रीका को मल्टी फॉर्मेट सीरीज के लिए भारत का दौरा करना है, जहां से 2 टेस्ट, 3 वनडे और 5 T20I मैच खेलने हैं। इस दौरे की शुरुआत टेस्ट सीरीज से होगी। ऐसे में टीम इंडिया (Team India) के स्क्वाड पर भी सभी की नजर रहेगी कि किन खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है। हम आपको बताने जा रहे हैं कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम कैसी हो सकती है।
इन 2 नेपो किड को अफ्रीका सीरीज के लिए Team India में चुना जा सकता है
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तहत होने वाली आगामी सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) में 2 नेपो किड को भी मौका मिल सकता है। इसमें एक नाम सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर का है। अर्जुन के पास ऑलराउंड काबिलियत है और अगर उनको सही से गाइडेंस मिला तो वह मैच विनर बन सकते हैं। हाल ही में उन्होंने 5 विकेट हॉल भी झटका था, जिसका वीडियो काफी वायरल हुआ था। वहीं बल्ले से भी कमाल दिखाया था।
इस लिस्ट में दूसरे नेपो किड राहुल द्रविड़ के बेटे समित द्रविड़ हैं। समित को पिछले साल काफी ज्यादा हाइप मिला था और वह भारत की अंडर-19 टीम में भी चुने गए थे। समित हाल ही में कर्नाटक के एक लोकल टूर्नामेंट में भी शामिल हुए थे, जो कि रेड बॉल से खेला जाना था।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अजिंक्य रहाणे की Team India में हो सकती है वापसी
टीम इंडिया (Team India) के लिए कई साल तक अपना जलवा दिखाने वाले अनुभवी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे की दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में वापसी हो सकती है। वेस्टइंडीज के खिलाफ अगर मिडिल ऑर्डर फ्लॉप साबित हुआ और रहाणे का बल्ला रणजी ट्रॉफी में चला तो चयनकर्ता जरूर उनके अनुभव को प्राथमिकता देते हुए टीम में मौका दे सकते हैं।
वैसे भी रहाणे लगातार घरेलू क्रिकेट में एक्टिव हैं। इसी वजह से उनके पास गेम टाइम की कमी नहीं है। कुछ समय पहले उन्होंने कहा भी था कि वह अभी भी भारतीय टेस्ट टीम में वापसी के लिए जोर लगा रहे हैं।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) का स्क्वाड
शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, अभिमन्यु ईस्वरन, साई सुदर्शन, समित द्रविड़, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), अर्जुन तेंदुलकर, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा और जसप्रीत बुमराह
नोट: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए यह भारत का संभावित स्क्वाड है, जो लेखक ने खुद की पसंद से चुना है। BCCI द्वारा स्क्वाड की घोषणा बाद में होगी।
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज का शेड्यूल
मैच | तारीख | वेन्यू |
पहला टेस्ट | 14-18 नवंबर | ईडन गार्डन्स, कोलकाता |
दूसरा टेस्ट | 22-26 नवंबर |
बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम, गुवाहाटी
|