Sri Lankan Batters 674 Runs Partnership: क्रिकेट में सबसे मुश्किल टेस्ट फॉर्मेट को माना गया है। इस फॉर्मेट में बल्लेबाजों के स्किल्स की असली परीक्षा होती है। कई खिलाड़ी हमने देखे जिन्होंने सीमित ओवरों में अपना जलवा दिखाया लेकिन टेस्ट में अपनी छाप नहीं छोड़ पाए। इसमें, टीम इंडिया के दिग्गज युवराज सिंह का नाम शामिल किया जा सकता है। वहीं कुछ हद तक रोहित शर्मा भी इस प्रारूप में अपनी क्षमता के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए।
हालांकि, इस फॉर्मेट में कुछ खिलाड़ी ऐसे भी आए जिन्होंने अपना नाम रिकॉर्ड बुक में दर्ज करा दिया। भारत के लिए जैसे सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ की जोड़ी को टेस्ट में बेस्ट माना जाता था। वहीं श्रीलंका के लिए कुमार संगकारा और महेला जयवर्धने की जोड़ी जबरदस्त थी। इन दोनों के नाम कई बड़े रिकॉर्ड दर्ज हैं।ऐसा ही एक महारिकॉर्ड इन दोनों ने 19 साल पहले बनाया था, जब इनके बीच 624 रनों की साझेदारी हुई थी।
यह साझेदारी टेस्ट इतिहास में किसी भी विकेट के लिए सबसे बड़ी पार्टनरशिप है। इसका टूटना लगभग नामुमकिन सा लगता है, क्योंकि आजकल टीमें इतना स्कोर बनाकर पारी घोषित कर देती हैं। चलिए आपको बताते हैं कि संगकारा और जयवर्धने की जोड़ी ने कब और किस टीम के खिलाफ इस कारनामे को अंजाम दिया था।
2006 में कुमार संगकारा और महेला जयवर्धने ने टेस्ट में रचा था इतिहास
19 साल पहले 2006 में दक्षिण अफ्रीका की टीम श्रीलंका के दौरे पर आई थी। इस दौरान दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच कोलंबो में 27 से 31 जुलाई के बीच खेला गया था। इसी टेस्ट में श्रीलंका की पहली पारी के दौरान कुमार संगकारा और महेला जयवर्धने ने ऐतिहासिक साझेदारी की थी, जिसकी चर्चा आज भी होती है।
मैच में दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था लेकिन यह पूरी तरह गलत साबित हुआ। दक्षिण अफ्रीका की पूरी टीम 50.2 ओवर में सिर्फ 169 रन बनाकर ऑल आउट हो गई । पारी में एकमात्र अर्धशतक एबी डीविलियर्स के बल्ले से आया था, जिन्होंने 65 रनों की पारी खेली। वहीं गेंदबाजी में श्रीलंका के लिए दिलहारा फर्नांडो और मुथैया मुरलीधरन ने 4-4 विकेट लिए, जबकि फरवीज महरूफ को 3 विकेट मिले।
जवाब में श्रीलंका ने अपनी पहली पारी में सिर्फ 14 के स्कोर तक 2 विकेट खो दिए थे और टीम मुश्किल में लग रही थी लेकिन यहां से जो हुआ वो इतिहास बन गया। कुमार संगकारा और महेला जयवर्धने की जोड़ी ने तीसरे विकेट लिए 950 गेंदों में 624 रनों की रिकॉर्ड साझेदारी कर डाली। संगकारा ने 287 रनों की पारी खेली, जबकि जयवर्धने ने 374 रन बनाए। श्रीलंका ने अपनी पहली पारी 756/5 का स्कोर बनाकर घोषित की और 587 रन की विशाल बढ़त हासिल की।
Whenever conversations turn to Kumar Sangakkara the narrative inevitably circles back to one defining chapter in his career. I.e his extraordinary partnership with Mahela Jayawardene, especially that epic 624 against Prince&Co.
9/n pic.twitter.com/g83XuqJk5g
— Vijay Anaparthi (@VijayCricketFan) July 22, 2024
श्रीलंका की विशाल बढ़त के सामने दक्षिण अफ्रीका का अच्छा प्रदर्शन भी फीका साबित हुआ। दक्षिणा अफ्रीका ने अपनी दूसरी पारी में 434 रन बनाए लेकिन फिर भी उसे पारी और 153 रनों से हार झेलनी पड़ी। दक्षिण अफ्रीका के लिए दूसरी पारी में मार्क बाउचर ने सबसे ज्यादा 85 रनों की पारी खेली। वहीं श्रीलंका की तरफ से मुथैया मुरलीधरन ने सबसे ज्यादा 6 विकेट झटके।
टेस्ट इतिहास की टॉप 5 साझेदारी
1. 674 रन : कुमार संगकारा-महेला जयवर्धने (तीसरे विकेट), श्रीलंका बनाम दक्षिण अफ्रीका, 2006
2. 576 रन : रोशन महानमा-सनथ जयसूर्या (दूसरे विकेट), श्रीलंका बनाम भारत, 1997
3. 467 रन : एंड्र्यू जोन्स-मार्टिन क्रो (तीसरे विकेट), न्यूजीलैंड बनाम श्रीलंका, 1991
4. 454 रन : जो रूट-हैरी ब्रूक (चौथे विकेट), इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान, 2024
5. 451 रन – बिल पोंसफोर्ड-डॉन ब्रैडमैन (दूसरे विकेट), ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड, 1934
नोट: पाकिस्तान के मुदस्सर नजर-जावेद मियांदाद के बीच भी 1983 में भारत के खिलाफ 451 रनों की साझेदारी हुई थी लेकिन हमने इसे लिस्ट में शामिल नहीं किया है, क्योंकि यह बाद में आई थी।
FAQs
कुमार संगकारा और महेला जयवर्धने ने किस विकेट के लिए 624 रनों की साझेदेर की थी?
भारत के लिए टेस्ट में सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड किस जोड़ी के नाम है?
यह भी पढ़ें: ईशान कप्तान, विराट उप-कप्तान, वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज से पहले नई 16 सदस्यीय टीम का ऐलान