IND vs BAN
IND vs BAN

बीते दिन यानी कि, 1 जून को टीम इंडिया ने T20 World Cup में ग्रुप स्टेज के मैचों से पहले बांग्लादेश के खिलाफ अभ्यास मैच खेला है। IND vs BAN मैच में भारतीय टीम ने बहुत ही शानदार प्रदर्शन किया है और इसी वजह से टीम को एक बड़ी जीत मिली है।

लेकिन IND vs BAN मैच 2 खिलाड़ियों के लिए मनमुताबिक अच्छा नहीं रहा और ये दोनों ही खिलाड़ी चोट की वजह से बाहर हो गए हैं। इन दोनों चोटिल खिलाड़ियों में से एक खिलाड़ी भारतीय टीम का प्रमुख हिस्सा है तो वहीं दूसरा खिलाड़ी बांग्लादेशी टीम का अहम हिस्सा है।

IND vs BAN मैच के दौरान चोटिल हुए यशस्वी जायसवाल

yashasvi jaiswal

 

टीम इंडिया के बाएं हाथ के बेहतरीन बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) भारतीय टीम के प्रैक्टिस सेशन से भी बाहर चल रहे हैं और इसके साथ ही ये IND vs BAN प्रैक्टिस मैच में भी खेलते हुए नहीं दिखाई दिए थे। इसी वजह से सोशल मीडिया पर यह खबर चलाई जाने लगी कि, शायद यशस्वी जायसवाल पूरी तरह से फिट नहीं है इसी वजह से वो IND vs BAN अभ्यास मैच में टीम के साथ नहीं जुड़े थे। हालांकि अभी तक बीसीसीआई या फिर टीम मैनेजमेंट की तरफ से किसी भी प्रकार की आधिकारिक जानकारी नहीं आई है।

यशस्वी की अनुपस्थिति में यह खिलाड़ी कर सकता है ओपनिंग

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अगर यशस्वी जायसवाल सच में चोटिल हैं या फिर टीम कॉम्बिनेशन की वजह से प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं बन पाते हैं तो फिर इनकी जगह पर दूसरे खिलाड़ी को मौका दिया सकता है। कहा जा रहा है कि, यशस्वी जायसवाल की जगह पर बीसीसीआई की मैनेजमेंट रोहित शर्मा के साथ विराट कोहली और ऋषभ पंत में से किसी एक को पारी की शुरुआत करने के लिए बोल सकती है। बतौर खिलाड़ी ऋषभ पंत और विराट कोहली का प्रदर्शन बहुत ही शानदार है।

शोरिफुल इस्लाम भी हुए चोटिल

बांग्लादेश क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज शोरिफुल इस्लाम (Shoriful Islam) गेंदबाजी के दौरान हार्दिक पंड्या के एक शॉट को रोकने के असफल प्रयास में चोटिल हो गए। शोरिफुल के हाथ में 6 टांके आए हैं और उनकी इस गंभीर को चोट को देखते हुए कहा जा रहा है कि, ये अब टी20 वर्ल्डकप से भी बाहर हो सकते हैं। IND vs BAN अभ्यास मैच में शोरिफुल इस्लाम ने गेंदबाजी के दौरान 3.5 ओवरों में 26 रन लुटाते हुए एक विकेट अपने नाम किया था।

इसे भी पढ़ें – इस पर्ची खिलाड़ी की चक्कर में रोहित ने किया रिंकू को बाहर, अब जाकर हो रहा हिटमैन को पछतावा

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...