ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ODI और टेस्ट मैचों के लिए 2 टीमों का हुआ ऐलान, इन युवा 15-15 खिलाड़ियों को मिला सुनहरा मौका 1

ऑस्ट्रेलिया: भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम जब भी आमने-सामने आती हैं, तो दोनों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलती है. ऐसे में फैंस भी इन दोनों टीमों के बीच होने वाले मुकाबले के लिए तैयार रहते हैं. ये दोनों टीमें एक-दूसरे के सामने जब भी आती हैं, तो इसके लिए फैंस भी बहुत उत्साहित रहते हैं.

अब इन दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की वनडे और 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है. इसके लिए टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान हो चुका है और 15 युवा खिलाड़ियों को इसके लिए मौका दिया गया है. इस बार टीम इंडिया की कप्तानी भी एक नया खिलाड़ी करता हुआ नजर आएगा.

Advertisment
Advertisment

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जाएगी वनडे और टेस्ट सीरीज

दरअसल, ये सीरीज सीनियर टीम नहीं बल्कि अंडर-19 टीमों के बीच खेली जाएगी और इसकी शुरुआत 21 सितम्बर से होगी. ऑस्ट्रेलिया की अंडर-19 टीम भारत का दौरा करने वाली है और वनडे श्रृंखला के सभी मुकाबले पुडुचेरी में खेले जाएंगे.

तो वहीं 4 दिवसीय 2 मैचों की सीरीज चेन्नई में खेली जाएगी. इन दोनों सीरीज के लिए अलग-अलग कप्तान भारत की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे. अगर वनडे सीरीज की बात करें तो इसकी कप्तानी उत्तर प्रदेश के युवा खिलाड़ी मोहम्मद अमान को दी गई है. इसके अलावा टेस्ट में मध्य प्रदेश के सोहम पटवर्धन टीम इंडिया का नेतृत्तव करते हुए दिखाई देंगे.

वनडे सीरीज की शुरुआत जहाँ 21 सितम्बर से होगी तो वहीं टेस्ट मुकाबले की शुरुआत 30 सितम्बर से होगी। ये सभी मैच भारतीय समयानुसार सुबह 9:30 बजे से खेले जाएंगे.

वनडे सीरीज के लिए भारत अंडर-19 की टीम

रुद्र पटेल, साहिल पारख, कार्तिकेय केपी, मोहम्मद अमान (कप्तान), किरण चोरमले, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), हरवंश सिंह पंगालिया (विकेटकीपर), समित द्रविड़, युधाजीत गुहा, समर्थ एन, निखिल कुमार, चेतन शर्मा, हार्दिक राज, रोहित राजावत, मोहम्मद एनान.

Advertisment
Advertisment

टेस्ट सीरीज के लिए इंडिया अंडर-19 का स्क्वाड

वैभव सूर्यवंशी, नित्या पंड्या, विहान मल्होत्रा, सोहम पटवर्धन (कप्तान), कार्तिकेय केपी, समित द्रविड़, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), हरवंश सिंह पंगालिया (विकेटकीपर), चेतन शर्मा, समर्थ एन, आदित्य रावत, निखिल कुमार, अनमोलजीत सिंह, आदित्य सिंह, मोहम्मद एनान.

यह भी पढ़े: ‘उन्हें हराना हमारे बस की बात नहीं……’ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले ही डरे स्टीव स्मिथ, टीम इंडिया के जीतने की कर डाली भविष्यवाणी