दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडिंयस के दो युवा खिलाड़ियों ने छोड़ा भारत, अब पड़ोसी मुल्क के लिए खेलेंगे क्रिकेट 1

Mumbai Indians: भारतीय क्रिकेट में ऐसे कई खिलाड़ी हैं, जिन्हें अच्छा प्रदर्शन करने के बावजूद भी टीम इंडिया से खेलने का मौका नहीं मिलता है. ऐसे में कुछ खिलाड़ी दूसरे देशों से खेलने का फैसला कर लेते हैं और इसका ताजा उदाहरण उन्मुक्त चंद को ले सकते हैं, जिन्होंने भारत को छोड़कर अमेरिका से खेलने का फैसला किया.

अब उसी तरह से दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के लिए खेलने वाले खिलाड़ी ने कुछ इसी तरह का फैसला लिया है और अब दूसरे देश से खेल सकते हैं. इन प्लेयर्स को भी मौका नहीं मिल रहा है.

Advertisment
Advertisment

पृथ्वी शॉ

दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडिंयस के दो युवा खिलाड़ियों ने छोड़ा भारत, अब पड़ोसी मुल्क के लिए खेलेंगे क्रिकेट 2

आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलने वाले विस्फोटक सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ को पिछले कुछ सालों से टीम इंडिया से नजरअंदाज किया जा रहा है. इस खिलाड़ी के अन्दर प्रतिभा की कोई कमी नहीं है लेकिन इसके बावजूद भी उन्हें टीम से बाहर रखा गया है. पृथ्वी ने हाल ही में इंग्लैंड में लिस्ट ए क्रिकेट में धमाल मचाया था.

दाएं हाथ के बल्लेबाज ने इंग्लैंड वनडे डोमेस्टिक कप के दौरान दोहरा शतक लगाया था और कई बेहतरीन परियां भी खेली थी. आईपीएल 2024 में भी उन्हें सभी मैचों में खेलने का मौका नहीं मिला लेकिन जब भी खेले अच्छा प्रदर्शन किया और इसके बावजूद भी उन्हें टीम में मौका नहीं मिल रहा है. ऐसे में वे किसी अन्य देश से क्रिकेट खेलने का फैसला ले सकते हैं.

ईशान किशन

मुंबई इंडियंस के लिए खेलने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन भी किसी दूसरे देश से क्रिकेट खेलने का फैसला कर सकते हैं. ईशान तो बीसीसीआई से भी आरपार के मूड में हैं क्योंकि जब क्रिकेट बोर्ड ने उन्हें रणजी ट्रॉफी में खेलने के लिए कहा था तो इस खिलाड़ी ने बीसीसीआई की बात मानने से इनकार कर दिया था. इसके बाद बोर्ड ने उन्हें सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से भी बाहर कर दिया था.

Advertisment
Advertisment

भारतीय क्रिकेट बोर्ड से दुशमनी लेना उन्हें महंगा पड़ा क्योंकि वे उसके बाद लगातार टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं और उन्हें खेलने के लिए एक भी मौका नहीं दिया जा रहा है.

जिम्बाब्वे दौरे पर दोनों खिलाड़ियों का नहीं हुआ चयन

बता दें कि 6 जुलाई से भारतीय टीम को ज़िम्बाबवे का दौरा करना है और इस दौरे के लिये टीम में युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया है. हालाँकि, इस लिस्ट में ये दोनों ही खिलाड़ी शामिल नहीं है और उन्हें टीम से बाहर रखा गया है. ऐसे में इन दोनों को भारत से मौका नहीं मिलने पर किसी अन्य देश से खेल सकते हैं.

यह भी पढ़ें: भीषण लड़ाई के लिए हो जाएं तैयार, IPL 2025 की नीलामी में इस बांग्लादेशी गेंदबाज के लिए आपस में भिड़ेंगी नीता-काव्या और प्रीति ज़िंटा