Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

UAE vs SCO, DREAM 11 In Hindi: ये 11 खिलाड़ी बना देंगे आपकों लखपति, लेकिन भूलकर भी ना चुने ये 5 क्रिकेटर

DREAM 11
UAE vs SCO, DREAM 11 In Hindi: आईसीसी वर्ल्ड कप लीग में एक बार फिर से स्कॉटलैंड और यूएई की टीम आमने सामने होगी। इस वर्ल्ड कप क्वॉलिफिएर्स लीग में यूएई की टीम अंक तालिका में सबसे नीचे है। 8 टीमों की इस लीग में यूएई आखिरी पायदान पर है और उन्होंने इस साल काफी ख़राब प्रदर्शन खेला है।
वहीं पॉइंट्स टेबल में स्कॉटलैंड की टीम पांच नंबर पर है। फैंटेसी लवर्स के लिए इस मुकाबले में करोड़पति बनने का बेहद शानदार तरीका है। यहां हम आपको DREAM 11 टीम के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपको करोड़पति बना सकते हैं।

UAE vs SCO: पिच रिपोर्ट

DREAM 11

यूएई और स्कॉटलैंड के बीच होने वाला ये मैच नीदरलैंड्स के यूट्रेक्ट में स्पोर्टपार्क मार्सचल्करवीर्ड क्रिकेट ग्राउंड में खेला जायेगा। इस ग्राउंड के पिच की बात की जाए , तो यहां की पिच पर बल्लेबाजी थोड़ी कठिन होती है. यहां की पिच थोड़ी स्लगिश है और इसी के चलते यहाँ पर जैसे जैसे मैच आगे बढ़ता है वैसे वैसे यहां पर बल्लेबाजी करना मुश्किल होता जाता है क्योंकि इस पिच पर गेंद बल्ले पर अच्छे से नहीं आती है.

स्कॉटलैंड की टीम

क्रिस्टोफर मैकब्राइड, फिनले मैकक्रीथ, जॉर्ज मुन्से, रिची बैरिंगटन (सी), ब्रैंडन मैकमुलेन, क्रिस ग्रीव्स, माइकल लीस्क, चार्ली टियर, मैथ्यू क्रॉस, ब्रैड करी, चार्ली कैसल, जैक जार्विस, जैस्पर डेविडसन, मार्क वॉट, सफयान शरीफ.

यूएई की टीम

अलीशान शराफू, मुहम्मद वसीम, राहुल चोपड़ा, सागर कल्याण, अयान खान, ध्रुव पाराशर, मुहम्मद जोहैब, अर्यांश शर्मा, तनिष सूरी, वृत्य अरविंद, जुनैद सिद्दीकी, मतिउल्लाह खान, मुहम्मद जवादुल्लाह, संचित शर्मा, सिमरनजीत सिंह और जाहिद अली.

स्कॉटलैंड की टीम

क्रिस्टोफर मैकब्राइड, फिनले मैकक्रीथ, जॉर्ज मुन्से, रिची बैरिंगटन (सी), ब्रैंडन मैकमुलेन, क्रिस ग्रीव्स, माइकल लीस्क, चार्ली टियर, मैथ्यू क्रॉस, ब्रैड करी, चार्ली कैसल, जैक जार्विस, जैस्पर डेविडसन, मार्क वॉट, सफयान शरीफ.

यूएई की संभावित प्लेइंग इलेवन

आर्यांश वर्मा, सागर कल्याण, आसिफ खान, राहुल चोपड़ा (कप्तान), आलीशान शराफु, मुहम्मद वसीम, ध्रुव पराशर, जुनैद सिद्दीक़ी, आयन खान, सिमरनजीत सिंह, जावदुल्लाह.

स्कॉटलैंड की संभावित प्लेइंग इलेवन

जॉर्ज मुंसी, चार्ली टियर, ब्रैंडन मैकमुलेन, रिची बेरिंगटोन (कप्तान), फिनले माइक्रैट, मैथ्यू क्रॉस, माइकल लिस्क, मार्क वाट, जैक जार्विस, जेस्पर डैविडसन, चार्ली कैसेल

UAE vs SCO, DREAM 11 In Hindi

ICC CWC League 2 2025 Match 65 UAE vs SCO Dream11 Prediction

कप्तान

ब्रैंडन मैकमुलेन

उप-कप्तान

अयान अफजल खान

विकेटकीपर

आर्यांश शर्मा

बल्लेबाज

जॉर्ज मुन्से,राहुल चोपड़ा

ऑलराउंडर

ब्रैंडन मैकमुलेन,मार्क वॉट,माइकल लीस्क,अयान अफजल खान, ध्रुव पाराशर

गेंदबाज

ब्रैडली करी, जुनैद सिद्दीकी, सिमरनजीत सिंह कांग
Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!