Ultimately everyone together ruined the career of India's second Rohit Sharma, he scored 351 runs in Test, but today he became anonymous.

रोहित शर्मा (Rohit Sharma): क्रिकेट की दुनिया में भारतीय क्रिकेट टीम से कई दिग्गज बल्लेबाज निकलें हैं। जिन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट सहित घरेलु क्रिकेट में अपने बल्ले से धमाल मचाया। जबकि अभी मौजूदा समय में भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) क्रिकेट दुनिया के सबसे खतरनाक बल्लेबाज माने जाते हैं।

क्योंकि, रोहित ने इंटरनेशनल क्रिकेट में बेहद ही शानदार बल्लेबाजी की और अपना नाम दिग्गज खिलाड़ियों में शुमार कराया है। हालांकि, भारत के पास रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की तरह ही एक और टैलेंटेड खिलाड़ी था। लेकिन उस खिलाड़ी को इंटरनेशनल खेलने का मौका नहीं मिला और आज वह खिलाड़ी गुमनामी में जी रहा है।

Advertisment
Advertisment

Rohit Sharma की तरह था टैलेंट!

आखिरकार सबने मिलकर बर्बाद कर ही दिया भारत के दूसरे रोहित शर्मा का करियर, टेस्ट में जड़े 351 रन, लेकिन आज हो गया गुमनाम 1

आज हम जिस भारतीय खिलाड़ी की बात करेंगे उस खिलाड़ी के भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की तरह ही टैलेंट था। लेकिन मौके ने मिलने के चलते अब यह खिलाड़ी पूरी तरह से गुमनाम हो चुका है। दरअसल, हम बात कर रहें हैं महाराष्ट्र टीम के सलामी बल्लेबाज स्वप्निल गुगले की। जिन्होंने फर्स्ट क्लॉस क्रिकेट में कई बड़ी पारियां खेली हैं।

स्वप्निल गुगले रणजी ट्रॉफी के इतिहास में सबसे बेस्ट स्कोर बनाने के मामले में 5वें स्थान पर है। उन्होंने एक पारी में नाबाद 351 रन बनाए थे। लेकिन इसके बाद भी आज उन्हें कोई नहीं जानता है और उन्हें क्रिकेट खेलने का भी मौका नहीं मिलता है। स्वप्निल की बल्लेबाजी देख कुछ फैंस का मानना है कि, यह खिलाड़ी रोहित शर्मा की तरह टैलेंटेड था।

351 रन बनाकर रहे थे नाबाद

बता दें कि, स्वप्निल गुगले ने रणजी ट्रॉफी 2016 में महाराष्ट्र और दिल्ली के बीच खेले गए मुकाबले में शानदार बल्लेबाजी की थी और दिल्ली के गेंदबाजों के पसीने छुड़ा दिए थे। क्योंकि, दिल्ली के खिलाफ स्वप्निल गुगले ने 521 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 351 रन बनाए थे। अपनी पारी में स्वप्निल ने 37 चौके और 5 छक्के लगाए थे। हालांकि, इस मुकाबले का कोई नतीजा नहीं आया था और मैच ड्रा पर खत्म हुआ था।

Advertisment
Advertisment

आखिरकार सबने मिलकर बर्बाद कर ही दिया भारत के दूसरे रोहित शर्मा का करियर, टेस्ट में जड़े 351 रन, लेकिन आज हो गया गुमनाम 2

स्वप्निल गुगले का क्रिकेट करियर

बात करें अगर, स्वप्निल गुगले के क्रिकेट करियर की तो इस खिलाड़ी को इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने का मौका नहीं मिला। लेकिन स्वप्निल ने 43 फर्स्ट क्लॉस मुकाबले खेले। जिसमें उन्होंने 34 की औसत से 70 पारियों में 2292 रन बनाए थे। जबकि गुगले के नाम फर्स्ट क्लॉस में 4 शतक और 8 अर्धशतक है। जबकि स्वप्निल ने 7 लिस्ट ए मैचों में 145 रन बनाए हैं। वहीं, 33 वर्षीय स्वप्निल गुगले के नाम 18 टी20 मैचों में 212 रन है।

Also Read: 111 गेंद खेलने के बावजूद दलीप ट्रॉफी में फेल हुए केएल राहुल, बांग्लादेश सीरीज से बाहर, ये बल्लेबाज करेगा रिप्लेस