गौतम गंभीर (Gautam Gambhir): भारतीय टीम में मौजूदा समय में रविंद्र जडेजा बल्ले और गेंद दोनों के साथ ही बहुत ही महत्तवपूर्ण खिलाड़ी हैं. हालाँकि, अब टीम इंडिया के नए हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने अपनी मनमानी करते हुए जडेजा का रिप्लेसमेंट ढूंढ निकाला है.
दरअसल, गंभीर जबसे टीम इंडिया के मुख्य कोच बने हैं, तबसे टीम में कई तरह के बदलाव देखने को मिल रहे हैं. उनका बतौर हेड कोच पहला असाइनमेंट श्रीलंका के खिलाफ हाल ही में समाप्त हुई 3 मैचों की टी-20 सीरीज थी. इसमें टीम इंडिया ने 3-0 से जीत दर्ज की. अब उन्होंने जडेजा के रिप्लेसमेंट के रूप में तीन खिलाड़ियों के नाम ढूंढ निकाले हैं.
रियान पराग ले सकते हैं जडेजा की जगह
युवा खिलाड़ी रियान पराग ने कुछ समय पहले ही टीम इंडिया के लिए अपना डेब्यू किया था. हाल ही में समाप्त हुई श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज में पराग ने बेहतरीन प्रदर्शन किया था. उन्होंने गेंद के साथ इस सीरीज में बेहतरीन खेल दिखाया था.
पराग ने लंका के खिलाफ तीन मैचों में बॉलिंग करते हुए 3 विकेट पाने नाम किये थे और इस दौरान उनका इकोनॉमी भी 7 की रही थी और ऐसे में वे आगे चलकर जडेजा की जगह ले सकते हैं.
सूर्यकुमार यादव भी हो सकते हैं रिप्लेसमेंट
टीम इंडिया के टी-20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने श्रीलंका के खिलाफ आखिरी टी-20 मैच में गेंदबाजी की थी और उन्होंने 6 रन डिफेंड करते हुए मैच को श्रीलंका को जीतने से रोक दिया था. सूर्या को गेंदबाजी कराने का प्लान ऐसा माना जा रहा है कि कोच गंभीर (Gautam Gambhir) का था.
सूर्या ने आखिरी ओवर में 5 रन देते हुए 2 विकेट अपने नाम किये थे. ऐसे में वे अगर आगे भी गेंदबाजी करते हैं, तो जडेजा का स्थान ले सकते हैं और वे एक बेहतरीन बल्लेबाज भी हैं.
रिंकू सिंह ने भी की थी बेहतरीन गेंदबाजी
श्रीलंका के खिलाफ आखिरी दो ओवर में गेंदबाजी के लिए स्पिनर की दरकार थी और टीम इंडिया के पास किसी भी स्पिनर का ओवर नहीं बचा हुआ था. ऐसे में हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने 19वें ओवर में कप्तान से रिंकू द्वारा गेंदबाजी कराने के लिए कहा था.
इस ओवर में रिंकू ने 3 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किये थे. ऐसे में अगर वे भी अपनी गेंदबाजी पर काम करते हैं, तो आगे चलकर जडेजा की कमी को नहीं खलने देंगे.