Gautam Gambhir: अपनी बल्लेबाजी से भारत को कई अहम मैच जिताने वाले गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) इस समय भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच के रूप में कार्य कर रहे हैं। उनकी कोचिंग में अभी तक टीम का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। लेकिन उन्होंने अपने ही एक चहेते खिलाड़ी का करियर खत्म करने की पूरी तैयारी कर ली है।
खबरों की मानें तो वह नहीं चाहते हैं कि अब उनका वह खिलाड़ी वापस टीम इंडिया में कभी खेलते दिखाई दे। तो आइए उस खिलाड़ी के बारे में जानते हैं, जिसको लेकर ऐसी चर्चाएं चल रही हैं।
इस खिलाड़ी को टीम में मौका नहीं देना चाहते हैं Gautam Gambhir
मीडिया रिपोर्ट्स में मिली जानकारी के अनुसार भारतीय क्रिकेट टीम के मौजूदा हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) भारत के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाजों में से एक केएल राहुल (KL Rahul) को अब टीम इंडिया में वापस मौका नहीं देना चाहते हैं। खबरों की मानें तो केएल राहुल के लगातार फ्लॉप होने की वजह से गंभीर तंग आ चुके हैं और अब वह उन्हें हर फॉर्मेट की टीम से बाहर कर देना चाहते हैं।
राहुल को नहीं मिल सकेगा टीम इंडिया में मौका
बता दें कि केएल राहुल इस समय भारतीय टेस्ट टीम का हिस्सा हैं। लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ जारी तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के अंतिम दो टेस्ट मैचों की प्लेइंग इलेवन में उन्हें शामिल नहीं किया गया है और अब खबरें आ रही है की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी की प्लेइंग 11 में भी वह शामिल नहीं किए जाएंगे। ऐसे में इसके बाद अतत: राहुल को टीम का साथ छोड़ना पड़ेगा। मालूम हो कि केएल राहुल को पहले ही टी20 टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है और अब टेस्ट से भी उन्हें बाहर किया जा रहा है।
वनडे से भी हो सकती है छुट्टी
बताते चलें कि अगर केएल राहुल डोमेस्टिक क्रिकेट में या फिर वनडे क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन नहीं करेंगे तो उन्हें जल्द ही वनडे टीम से भी बाहर का रास्ता दिखा दिया जाएगा, क्योंकि कई अन्य विकेटकीपर बल्लेबाज टीम इंडिया में एंट्री करने के लिए तैयार बैठे हैं।
यह भी पढ़ें: नेपाल से डेब्यू कर चमके राशिद खान, 420 के स्ट्राइक रेट से ठोके रन, दिलाई इंग्लैंड जैसी बड़ी टीम के खिलाफ जीत