पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw): भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) मौजूदा समय में टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. वे भारत में वापसी करने की कोशिश कर रहे हैं और लगातार क्रिकेट खेल रहे हैं. हालाँकि, वे अब निराश हो चुके हैं और टीम इंडिया को छोड़कर दूसरे देश में क्रिकेट खेलने का फैसला कर लिया है.
बता दें कि शॉ को एक होनहार खिलाड़ी माना जाता है लेकिन वे अपनी प्रतिभा का साथ न्याय नहीं कर सके. शॉ को भारत का भविष्य माना जाता था लेकिन क्रिकेट के अलावा वे अन्य वजहों से विवादों में घिरे रहे, जिसकी वजह से उनके क्रिकेट करियर पर भी असर पड़ा.
Prithvi Shaw ने छोड़ा भारत
शॉ ने भारत छोड़कर इंग्लैंड में क्रिकेट खेलने का फैसला किया है और इस समय वे वहीं पर मौजूद हैं. दरअसल, पृथ्वी हर संभव टीम इंडिया में वापसी की आस लगाए हुए हैं और इसी कड़ी में वे इंग्लैंड डोमेस्टिक वनडे कप 2024 में नॉर्थम्प्टनशायर की तरफ से खेल रहे हैं.
पृथ्वी (Prithvi Shaw) ने इस टीम के लिए अपना डेब्यू कर लिया है और वहां पर अच्छा प्रदर्शन भी कर रहे हैं. शॉ ने इस सीजन अपनी टीम के लिए अब तक कई बेहतरीन पारियां खेली हैं और उनका बल्ला जमकर हल्ला बोल रहा है.
1 करोड़ रुपये में इंग्लैंड में खेल रहे हैं Prithvi Shaw
दरअसल, एक अनुमान के मुताबिक पृथ्वी (Prithvi Shaw) को इस टूर्नामेंट में खेलने के लिए लगभग 1 करोड़ रुपये मिलते हैं. हालाँकि, वे क्रिकेट खेलने की वजह से वहाँ पर मौजूद हैं क्योंकि इस समय भारत का घरेलू सीजन नहीं चल रहा है.
शॉ के अगर इस टूर्नामेंट में प्रदर्शन पर नजर डालें तो उन्होंने अब तक कुल 7 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 46.57 की औसत और 120 से अधिक की स्ट्राइक रेट के साथ 326 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 3 अर्धशतक निकले हैं.
भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं Prithvi Shaw
अगर पृथ्वी (Prithvi Shaw) की बात करें तो उन्हें भारत के पूर्व महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर से तुलना की जाती थी. इस खिलाड़ी ने अपना डेब्यू करते ही टेस्ट मैच में शतक ठोक दिया था. हालाँकि, उसके बाद वे अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके और इसी वजह से उन्हें भारतीय टीम से बहार होना बड़ा.
शॉ ने भारत के लिए आखिरी कोई मैच तीन साल पहले यानी 2021 में खेला था, जब वे श्रीलंका के खिलाफ नीली जर्सी में टी-20 मैच में नजर आए थे. हालाँकि, अब वे अपने क्रिकेट पर पूरी तरह से ध्यान दे रहे हैं और वापसी की पूरी कोशिश कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: जय शाह ने खुद किया टीम इंडिया के नए कोच का ऐलान, कोहली-गंभीर के बेस्ट फ्रेंड को सौपी जिम्मेदारी