रोहित शर्मा (Rohit Sharma): टीम इंडिया (Team India) के युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) एक प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं और उन्होंने कई मौकों पर इसे साबित किया है. हालाँकि, अब कप्तान बनते ही उन्होंने भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के छोटे भाई को प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया है.
बता दें कि गिल को दलीप ट्रॉफी 2024 के लिए इंडिया ‘ए’ का कप्तान बनाया गया है. इसी टूर्नामेंट में उनका सामना इंडिया ‘बी’ से है और इस मुकाबले से पहले ही गिल ने रोहित के छोटे भाई के करियर पर एक तरह से सवाल खड़े कर दिए हैं.
Rohit Sharma के छोटे भाई को गिल ने किया बाहर
दरअसल, टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के छोटे भाई हम जिसे कह रहे हैं वो कोई और नहीं बल्कि आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए खेलने वाले युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा (Tilak Varma) हैं. तिलक कई बार बता चुके हैं कि वे रोहित को अपने बड़े भाई की तरह मानते हैं.
इस तरह से तिलक रोहित के छोटे भाई हुए और गिल ने उन्हें ही प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया है. तो वहीं वर्मा ने लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है लेकिन इसके बाद भी उन्हें अंतिम ग्यारह में जगह नहीं मिली है.
तिलक ने Rohit Sharma की कप्तानी में किया था डेब्यू
अगर तिलक के आईपीएल करियर की बात करें तो उन्होंने रोहित शर्मा की कप्तानी में ही डेब्यू किया था. तिलक ने उसके बाद पीछे मुड़कर नहीं देखा और उन्होंने मुंबई के लिए लगातार अच्छा प्रदर्शन किया।
तिलक अब मुंबई इंडियंस के अहम खिलाड़ी हैं और वे टीम इंडिया के लिए भी वनडे और टी-20 क्रिकेट में भी डेब्यू कर चुके हैं. हालाँकि, लगातार बेहतीन प्रदर्शन के बाद भी वर्मा को गिल ने प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया है.
तिलक वर्मा का फर्स्ट क्लास क्रिकेट में प्रदर्शन
अगर तिलक के फर्स्ट क्लास क्रिकेट में प्रदर्शन पर नजर डालें तो उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन किया है. हालाँकि, इस शानदार रिकॉर्ड के बावजूद भी उन्हें अंतिम ग्यारह से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है.
बाएं हाथ के बल्लेबाज ने अब तक अपने करियर में कुल 16 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 50.42 की बेहतरीन औसत के साथ 1059 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 4 शतक और 4 अर्धशतक निकले हैं.