संजू सैमसन (Sanju Samson): भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) ऐसे खिलाड़ी हैं, जो टीम इंडिया से अंदर-बाहर होते रहे हैं. संजू कई बार मिले मौकों को भुना नहीं पाए हैं जबकि उन्हें हमेशा ही लगातार मौके नहीं दिए गए हैं.
ऐसे में अब उन्हें दूसरे देश से खेलने का ऑफर मिला है. बता दें कि हम पहले भी ऐसा देख चुके हैं, जब किसी प्लेयर को भारत की टीम में जगह नहीं मिलती है, तो वो देश छोड़ने का फैसला कर लेता है. हाल ही में उन्मुक्त चंद का नाम भी इसमें शामिल हुआ है. सब संजू का नाम भी इसी लिस्ट में शामिल हो सकता है.
टीम इंडिया से अंदर-बाहर होते रहे हैं Sanju Samson
अगर भारतीय टीम की बात करें तो संजू सैमसन (Sanju Samson) ने टीम इंडिया के लिए वनडे क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन किया है. उन्होंने भारत के लिए खेलते हुए साउथ अफ्रीका में शतक भी जड़ा था लेकिन इसके बाद भी उन्हें श्रीलंका के खिलाफ वनडे श्रृंखला से ड्रॉप कर दिया गया.
संजू ने टी-20 क्रिकेट में भी पिछले कुछ समय से अपने प्रदर्शन में सुधार किया था लेकिन हाल ही में समाप्त हुए श्रीलंका के खिलाफ पहले मैच से उन्हें ड्रॉप कर दिया गया था. हालाँकि, आखिरी दो मैचों के लिए उन्हें टीम इंडिया में मौका दिया गया लेकिन वे दोनों मैचों में शून्य पर ऑउट हो गए.
इस देश से Sanju Samson को मिला है खेलने का ऑफर
दरअसल, सैमसन (Sanju Samson) को टीम से अंदर-बाहर देखता हुआ देखकर आयरलैंड क्रिकेट बोर्ड ने इसका फायदा उठाना चाहा था. क्रिकेट बोर्ड ने इस खिलाड़ी को अपने देश से खेलने का ऑफर दिया था लेकिन संजू ने उस समय इसको लेकर कोई भी प्रतिक्रिया नहीं दी थी.
हालाँक, अब इस तरह से टीम से अंदर-बाहर होने के बाद वे किसी अन्य देश से खेलने का फैसला कर सकते हैं. अगर आने वाले समय में उन्हें टीम इंडिया में मौका नहीं मिला, तो वे इस पर विचार अवश्य कर सकते हैं और किसी दूसरे देश से खेलने का फैसला कर सकते हैं.
Sanju Samson का भारत के लिए क्रिकेट करियर
संजू (Sanju Samson) ने टीम इंडिया के लिए वनडे क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन किया है लेकिन टी-20 में वे अपनी प्रतिभा के साथ न्याय नहीं कर सके हैं. इस खिलाड़ी ने अब तक मेन इन ब्लू के लिए अपने करियर में कुल 30 टी-20 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 19.3 की औसत से 444 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से दो अर्धशतक निकले हैं.
तो वहीं दाएं हाथ के बल्लेबाज ने 16 वनडे मैच खेलते हुए लगभग 57 की औसत से एक शतक और तीन अर्धशतक के दम पर 510 रन बनाए हैं.
यह भी पढ़ें: सिर्फ नॉनवेज खाने के शौकीन हैं ये 3 भारतीय क्रिकेटर, वेज खाना देख टेबल से उठ जाते