INDIA

INDIA: भारतीय घरेलू क्रिकेट में खेल रहे किसी भी युवा खिलाड़ी का सपना होता है कि वो एक दिन इंटरनेशनल लेवल पर टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व करे. टीम इंडिया (Team India) के लिए इंटरनेशनल लेवल पर चुनिंदा खिलाड़ियों को ही मौका मिलता है. जिस कारण से कई भारतीय अक्सर घरेलू क्रिकेट खेलते हुए ही अपने क्रिकेटिंग करियर को समाप्त कर लेते है.

वहीं कुछ ऐसे भी खिलाड़ी होते है तो अपने देश का साथ छोड़कर अन्य देशो से खेलने का फैसला का फैसला करते है. ऐसे में ही आज हम आपको एक ऐसी भारतीय खिलाड़ी रविचंद्रन के बारे में बताने वाले है जिन्होंने भारत (INDIA) का साथ छोड़कर जापान से खेलना शुरू कर दिया है.

रविचंद्रन ने भारत को छोड़ जापान से खेलने का किया फैसला

INDIA

जापान (Japan) से इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने वाले 32 वर्षीय भारतीय ऑलराउंडर सबाउरीश रविचंद्रन बीते 2 वर्ष से जापान के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट खेल रहे है. सबाउरीश रविचंद्रन (Sabaorish Ravichandran) एक ऑलराउंडर है जो बल्ले और गेंद दोनों से ही अपनी टीम के लिए मैच विनर साबित होते है. सबाउरीश रविचंद्रन ने जापान (Japan) के लिए अपना आखिरी मुक़ाबला साल 2024 के मई महीने में मंगोलिया के खिलाफ खेला था.

कुछ ऐसे है सबाउरीश रविचंद्रन के इंटरनेशनल क्रिकेट के आंकड़े

सबाउरीश रविचंद्रन (Sabaorish Ravichandran) ने अब तक इंटरनेशनल लेवल पर जापान (Japan) के लिए 26 मुक़ाबले खेले है. जापान के लिए खेले 26 मुक़ाबलों में सबाउरीश रविचंद्रन ने 23 विकेट लेने के साथ- साथ 28.36 की औसत से बल्लेबाज़ी करते हुए 624 रन बनाए है. सबाउरीश रविचंद्रन (Sabaorish Ravichandran) ने इस दौरान जापान के लिए इंटरनेशनल लेवल पर 4 अर्धशतकीय पारी भी खेली है.

नौकरी के साथ जापान के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने का किया फैसला

सबाउरीश रविचंद्रन (Sabaorish Ravichandran) की बात करें तो जापान में वो इंडियन एम्बेसी (Indian Embassy) में काम कर रहे थे. इंडियन एम्बेसी में काम करने के साथ- साथ सबाउरीश रविचंद्रन (Sabaorish Ravichandran) ने जापान के लिए क्लब क्रिकेट खेलना शुरू किया. जिसके बाद उन्हें साल 2022 में इंडोनेशिया के लिए डेब्यू करने का मौका मिला.

साल 2022 में अपना इंटरनेशनल डेब्यू करने के बाद से लेकर अब तक सबाउरीश रविचंद्रन ने इंटरनेशनल लेवल पर खेले 26 मुक़ाबलों में कई मैच विनिंग प्रदर्शन किया. जिस कारण से आज जापान (Japan) की टीम के लिए सबाउरीश रविचंद्रन काफी अहम खिलाड़ी साबित हो रहे है.

यह भी पढ़े: जय शाह से भी उम्र में बड़ा हैं ये भारतीय खिलाड़ी, टीम इंडिया को टी20 वर्ल्ड कप जिताने में निभाई सबसे अहम भूमिका