Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

6,6,6,6,6,6,6..’ उमेश यादव का घूमा माथा, गेंदबाजी छोड़ बने बल्लेबाज, इस टीम की कुटाई करते हुए जड़ा 128 रन का तूफानी शतक

Umesh Yadav

Umesh Yadav: भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के साथ टेस्ट सीरीज खेल रही है। इस सीरीज में  भारतीय बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों ने ही अपना कमाल दिखाया है। इस सीरीज के लिए टीम स्क्वॉड में गेंदबाज उमेश यादव (Umesh Yadav) का नाम नहीं है, जिस पर जमकर सवाल उठे थे। तेज गेंदबाज उमेश यादव ने अपने एक मैच में खेलते हुए गेंदबाजी ही नहीं बल्कि बल्लेबाजी में भी अपनी प्रतिभा दिखाई थी। उन्होंने बल्लेबाजी करते हुए 128 रनों की तूफानी पारी खेली थी।

गेंदबाजों पर बरसा Umesh Yadav का बल्ला

Umesh Yadav

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज उमेश यावद ने अपन गेंदबाजी से दुनिया भर के स्टार बल्लेबाजों को खूब परेशान किया है। लेकिन इस बार हम उनकी गेंदबाजी नहीं बल्कि बल्लेबाजी की बात करने वाले है। अपनी गेंदबाजी से बल्लेबजों के पसीने छुड़ाने वाले उमेश यादव ने ओडिशा के गेंदबाजों को अपनी बल्लेबाजी से खूब परेशान किया था। उन्होंने साल 2015 में रणजी ट्रॉफी खेलते हुए शतकीय पारी खेली थी। 7 चौके और 7 छक्के की मदद से उन्होंने 128 रन बनाए।

कुछ ऐसा रहा मैच का हाल

बता दें साल 2015 में रणजी ट्रॉफी विदर्भ और ओडिशा आमने-सामने थे। इस मुकाबले में विदर्भ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। विदर्भ ने उमेश यादव और आदित्य शनवारे के शतक की बदौलत स्कोर बोर्ड पर 467 रन लगाए। जिसके जवाब में उतरी ओडिशा की टीम ने पहली पारी में 274 और दूसरी पारी में 6 विकेट के नुकसान पर 230 रन बनाए, हालांकि मैच का रिजल्ट ड्रॉ था।

Umesh Yadav

Umesh Yadav का इंटरनेशनल क्रिकेट करियर

बात करें उमेश यादव के इंटरनेशनल क्रिकेट की तो उन्होंने अपने टेस्ट करियर में 57 टेस्ट में 112 पारियों में गेंदबाजी की है। जिसमें उन्होंने 30.95 की औसत और 3.91 की इकॉनमी से 170 विकेट झटके हैं। इसके बाद अगर वनडे में उमेश की गेंदबाजी की बात करें तो उन्होंने 75 मैचों में 33.63 की औसत और 6.01 की इकॉनमी से 106 विकेट लिए हैं वहीं टी20 में उमेश ने केवल 9 मुकाबले खेले हैं।

यह भी पढ़ें: IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच से पहले टीम इंडिया का दिग्गज खिलाड़ी हुआ चोटिल, बाहर होने का मंडराया खतरा

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!