Umesh Yadav: इंडियन प्रीमियर लीग के सीजन 18 में मेगा ऑक्शन हुआ था और इस ऑक्शन में कई खिलाड़ी अनसोल्ड रहे थे। अनसोल्ड खिलाड़ियों में एक नाम उमेश यादव (Umesh Yadav) का भी है। लेकिन अब अचानक उनकी किस्मत चमकते दिखाई दे रही है, क्योंकि खबरें आ रही हैं कि वह आईपीएल 2025 में खेलते दिखाई दे सकते हैं। तो आइए जानते हैं कि आखिर उमेश यादव (Umesh Yadav) को किस टीम के लिए खेलने का मौका मिल सकता है।
Umesh Yadav की हो सकती है आईपीएल 2025 में एंट्री
बता दें कि उमेश यादव (Umesh Yadav) लास्ट आईपीएल सीजन गुजरात टाइटंस की ओर से खेलते दिखाई दिए थे और इस टीम के लिए उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था। लास्ट सीजन उन्होंने 7 मैचों में सिर्फ 8 विकेट लिए थे। इसके चलते इस सीजन उन्हें किसी भी टीम में नहीं खरीदा। मगर अब उनकी कोलकाता नाइट राइडर्स में एंट्री हो सकती है, क्योंकि कोलकाता के स्टार तेज गेंदबाज एनरिक नोर्टजे चोटिल हो गए हैं।
एनरिक नोर्टजे हुए चोटिल
साउथ अफ्रीका टीम के स्टार तेज गेंदबाज एनरिक नोर्टजे को स्टेस इंजरी हुई है और इस इंजरी की वजह से वह कुछ महीनो के लिए क्रिकेट से दूर हो गए हैं। इस इंजरी के चलते वह चैंपियन ट्रॉफी 2025 में भी साउथ अफ्रीकी टीम के लिए खेलते दिखाई नहीं दे रहे हैं। साथ ही वह आईपीएल 2025 से भी बाहर हो सकते हैं।
ऐसे में उनकी जगह केकेआर उमेश यादव (Umesh Yadav) को अपनी टीम का हिस्सा बना सकती है। मालूम हो की उमेश पहले भी इस टीम की ओर से खेल चुके हैं और उन्होंने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है।
कुछ ऐसा है उमेश यादव का आईपीएल रिकॉर्ड
उमेश यादव (Umesh Yadav) के आईपीएल रिकॉर्ड की बात करें तो अब तक उन्होंने 148 मैचों की 147 पारियों में 144 विकेट लिए हैं। इस दौरान उनका बेस्ट बोलिंग फिगर 23 रन देकर 4 विकेट रहा है। उन्होंने आईपीएल में 8.49 की इकोनॉमी से रन देकर इतनी सफलताएं अर्जित की हैं। ऐसे में देखना होगा कि अगर वह केकेआर के खेमें में शामिल होंगे तो कैसी गेंदबाजी करेंगे।
आईपीएल 2025 के लिए केकेआर की टीम
अजिंक्य रहाणे (कप्तान), वेंकटेश अय्यर (उपकप्तान), रिंकू सिंह, वरुण चक्रवर्ती, सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, हर्षित राणा, रमनदीप सिंह, क्विंटन डी कॉक, रहमानुल्लाह गुरबाज़, एनरिक नॉर्टजे, अंगकृष रघुवंशी, वैभव अरोड़ा, मयंक मारकंडे, रोवमैन पॉवेल, मनीष पांडे, स्पेंसर जॉनसन, लवनिथ सिसौदिया, अनुकूल रॉय, मोइन अली, उमरान मलिक।
यह भी पढ़ें: बहुत ही बड़े वाले भंवर जाल में फंसा है ये खिलाड़ी, ना ले सकता संन्यास, ना ही हो रही टीम इंडिया में वापसी