IPL 2025 : देश की मशहूर लोगों में शुमार इंडियन प्रीमियर लीग का आगाज कुछ ही दिनों में होने वाला है. 22 मार्च से इस मुकाबले का आगाज होना है. इसके लिए सभी टीमें जुटी हुई है. आईपीएल में इस बार मेगा ऑक्शन हुआ कई टीमें में बड़ा बदलाव देखने को मिला है. लेकिन इस मेगा ऑक्शन में भी कई खिलाड़ी अनसोल्ड रहे हैं.
उन्हीं में से एक खिलाड़ी हैं उमेश यादव. यूं तो उमेश का आईपीएल में खासा दबदबा रहा है लेकिन इस बार के ऑक्शन में वो अनसोल्ड रहे. लेकिन अब खबरों की माने तो उमेश यादव वापसी कर सकते हैं. उनकी वापसी को लेकर खबरें जोर पकड़ रही है. आइए जानते हैं कैसे वापसी कर सकते हैं उमेश यादव.
लखनऊ की टीम के साथ जुड़ सकते हैं
खबरों की माने तो उमेश यादव आईपीएल में धाकड़ एंट्री लेने जा रहे हैं. खबरों की माने तो वो लखनऊ सुपर जाइंट्स की टीम के साथ इस आईपीएल में नजर आ सकते हैं. हालांकि लखनऊ की टीम ने उन्हें इस आईपीएल में खरीदा नहीं है. रिपोर्ट्स के मुताबिक तेज गेंदबाज उमेश यादव लखनऊ की टीम।में बतौर नेट बॉलर शामिल हो सकते हैं. बता दें उमेश यादव के पास एक लंबा अनुभव है. ऐसे में वो बतौर नेट बॉलर लखनऊ के टीम के साथ दिख सकते हैं. हालांकि इसको लेकर अभी तक कोई पुख्ता जानकारी सामने नहीं आई है.
कैसा है आईपीएल में उमेश के आंकड़े
वहीं अगर हम उमेश यादव के अंडों पर नजर डाले तो उमेश ने अब तक कुल 14 आईपीएल के मुकाबले खेले हैं. इस दौरान उमेश ने 8.49 की इकॉनमी से गेंदबाजी करते हुए 144 विकेट हासिल किए हैं. उनकी बेस्ट इनिंग 23 रन देकर 4 विकेट रही है. वहीं अगर टीमों की बात करे तो उमेश यादव आईपीएल में अब तक कुल चार टीमें के साथ खेल चुके हैं.
उमेश ने शुरुआत 2009 में दिल्ली कैपिटल्स के साथ की थी. चार साल दिल्ली में रहने के बाद वो कोलकाता के साथ जुड़े. वहीं इसके बाद वो बेंगलुरु और आखिरी सीजन गुजरात के टीम के साथ थे. वहीं अब खबरें ऐसी आ रही है कि वो लखनऊ की टीम के साथ बतौर नेट बॉलर जुड़ सकते hain. अब देखने वाली बात होगी के ऐसा होता है या नहीं.
ये भी पढ़ें: ICC चेयरमैन जय शाह के नाम पर बहुत बड़ा फर्जीवाड़ा, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार