Umesh Yadav, who was unsold in the auction, has decided to retire, will never wear the franchise and country's jersey again, will do this new work

उमेश यादव ( Umesh Yadav): आईपीएल 2025 का मेगा ऑक्शन सऊदी अरब के जेद्दाह में पूरा हो चुका है. ऑक्शन के दौरान कई खिलाड़ियों की लॉटरी लग गयी है जबकि कई खिलाड़ियों को निराशा का सामना करना पड़ा है. जिसमें कई बड़े भारतीय सितारे भी शामिल है. भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज उमेश यादव ( Umesh Yadav) इस बार के आईपीएल मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रह गए है.

उमेश को मेगा ऑक्शन के पहले गुजरात की टीम ने रिलीज़ कर दिया था लेकिन अब उन्हें इस ऑक्शन में किसी ने नहीं खरीदा है. उमेश के प्रदर्शन को देखते हुए और उनके अनुभव को देखते हुए कोई फ्रैंचाइज़ी अपनी टीम में शामिल कर सकती थी लेकिन ऐसा नहीं हुआ है. जिसके बाद अब उमेश यादव बड़ा कदम उठा सकते है और वो संन्यास का ऐलान कर सकते है.

Advertisment
Advertisment

 Umesh Yadav ले सकते हैं संन्यास

नीलामी में अन्सोल्ड होने के बाद उमेश यादव ले सकते संन्यास, अब कभी नहीं पहनेंगे फ्रेंचाइजी और देश की जर्सी, करेंगे ये नया काम! 1

आपको बता दें कि, उमेश यादव टीम इंडिया से भी काफी समय से बाहर चल रहे है और अब उन्हें आईपीएल में भी किसी ने नहीं खरीदा है जिसकी वजह से वो संन्यास लेने की सोच सकते है. टीम इंडिया के पास तेज गेंदबाजों की कोई कमी नहीं है जिसकी वजह से उनका अब इंडिया के लिए खेलना मुश्किल है. उमेश यादव अब संन्यास लेने के बाद ये काम करते हुए नजर आ सकते है.

आईपीएल में बोलिंग कॉच बन सकते है Umesh Yadav

उमेश यादव की जिस तरह से प्रदर्शन रहा है उसको देखते हुए कोई फ्रैंचाइज़ी अपनी टीम में बोलिंग कोच के रूप में शामिल कर सकती है. कई फ्रैंचाइज़ी के पास बोलिंग कोच की जरुरत भी है और यही कारण है कि अब वो इस आईपीएल में बोलिंग कोच की भूमिका में नजर आ सकते है. चेन्नई सुपर किंग्स की टीम में ड्वेन ब्रावो के जाने के बाद एक गेंदबाजी कोच की जरुरत है और वो उन्हें बतौर बोलिंग कोच शामिल कर सकती है.

ऐसा रहा है Umesh Yadav का आईपीएल में प्रदर्शन

Advertisment
Advertisment

उमेश यादव का आईपीएल में प्रदर्शन ठीक रहा है. उनके आईपीएल में प्रदर्शन को देखें, तो उन्होंने आईपीएल में 148 मैच खेले है जिनकी 147 परियों में 30.0 की औसत और 21.2 के स्ट्राइक रेट और 8.49 की इकॉनमी से 144 विकेट लिए है. जिसमें उनका बेस्ट प्रदर्शन 23 रन देकर 4 विकेट लिए है.

Also Read: बड़ी उम्मीद लेकर बुढ़ापे में पहली बार IPL खेलने आया था ये दिग्गज खिलाड़ी, लेकिन जय शाह ने रातोंरात गायब करवाया नाम