बिग ब्रेकिंग: बांग्लादेश सीरीज से बाहर हुए जसप्रीत बुमराह, 155 kmph से बॉल करने वाला ये गेंदबाज करेगा रिप्लेस 1

टीम इंडिया (Team India) के सबसे बेहतरीन तेज गेंदबाजों में से एक जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने भारतीय टीम के लिए आखिरी मर्तबा टी20 वर्ल्डकप 2024 के फाइनल में खेला था। इसके बाद से ही इन्हें मैनेजमेंट के द्वारा आराम दिया जा रहा है। बुमराह के बारे में यह उम्मीद जताई जा रही थी कि, ये बांग्लादेश के खिलाफ खेली जाने वाली 2 मैचों की टेस्ट सीरीज से वापसी करते हुए दिखाई देंगे। मगर अब खबर आ रही है कि जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) इस सीरीज से भी बाहर हो गए हैं और इस खबर को सुनने के बाद इनके सभी समर्थक बेहद ही मायूस हो गए हैं। हालांकि ये कब वापसी करेंगे अभी तक इसकी कोई जानकारी नहीं आई है।

इस वजह से Jasprit Bumrah हुए टीम से बाहर

Jasprit Bumrah
Jasprit Bumrah

टीम इंडिया के बेहतरीन तेज गेंदबाजों में से एक जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के बारे में कहा जा रहा है कि, बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा इन्हें बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के लिया तैयार किया जा रहा है। यह 5 मैचों की सीरीज है और ऐसे में मैनेजमेंट अपने सबसे अहम खिलाड़ी के वर्कलोड को बढ़ाना नहीं चाहती है। अगर बुमराह इस सीरीज के सभी मैचों में हिस्सा लेते हैं तो फिर टीम इंडिया की सीरीज जीतने की संभावना भी बढ़ जाएगी।

ये खिलाड़ी कर सकता है Jasprit Bumrah को रिप्लेस

अगर बांग्लादेश के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को मैनेजमेंट के द्वारा स्क्वाड का हिस्सा नहीं बनाया जाता है तो फिर इनकी जगह पर दूसरे खिलाड़ी को मौका दिया जा सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मैनेजमेंट के द्वारा इस सीरीज में इनकी जगह पर तेज गेंदबाज उमेश यादव (Umesh Yadav) को मौका दिया जा सकता है। भारतीय पिचों पर उमेश यादव अन्य किसी भी खिलाड़ी की तुलना में अधिक कारगर साबित होते हैं। इसी वजह से जसप्रीत बुमराह के रिपलेसमेंट के रूप में उमेश यादव का विकल बेहतरीन हो सकता है।

कुछ इस प्रकार हैं आकड़े

अगर बात करें टीम इंडिया के बेहतरीन तेज गेंदबाजों में से एक उमेश यादव के टेस्ट करियर की तो इनका करियर बेहद ही शानदार रहा है। इन्होंने भारतीय टीम के लिए खेले गए 57 मैचों की 112 पारियों में 30.92 की औसत से 170 विकेट अपने नाम किए हैं। इस दौरान इन्होंने 3 मर्तबा एक मैच 5 और एक मर्तबा एक मैच में 10 विकेट अपने नाम किए हैं।

इसे भी पढ़ें – गिल-जायसवाल-पृथ्वी-ऋतुराज-अभिषेक सभी युवा ओपनर्स का करियर खत्म करने आया ये तूफानी बल्लेबाज, हर दूसरी गेंद पर लगाता सिक्स

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...