आईपीएल (IPL): टीम इंडिया (Team India) के तेज गेंदबाज उमेश यादव (Umesh Yadav) इस बार के आईपीएल (IPL) मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड हो गए थे। इस बार सिर्फ वो ही नहीं बल्कि कई बड़े अंतराष्ट्रीय सुपरस्टार खिलाड़ी भी अनसोल्ड रह गए थे जबकि कुछ खिलाड़ियों के ऊपर ही फ्रेंचाइजी ने अपना पूरा पर्स खाली करने की ठान ली थी। हालांकि मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रहने के बाद भी उमेश यादव की अब किस्मत चमक सकती है और वो का आईपीएल टीम के लिए खेलते हुए दिख सकते है।
नार्किया की चोट खोल सकती है उमेश के लिए IPL के दरवाजे
आपको बता दें, कि इस बार आईपीएल शुरू होने के पहले ही कई बड़े खिलाड़ी चोटिल चल रहे है, जिसकी वजह से टीमों का समस्या का सामना करना पड़ रहा है, और वो खिलाड़ी अब चोट की वजह से आईपीएल भी मिस कर सकते है। ऐसे ही एक खिलाड़ी है एनरिक नॉर्किया (Anrich Nortje) , उनको इस बार केकेआर ने अपनी टीम में शामिल किया था लेकिन वो एक बार फिर से चोटिल हो गए है। एनरिक का छोटों का इतिहास रहा है और वो जब भी चोटिल होते है तो काफी लंबे समय के लिए चोट के चलते टीम से बाहर रहते है।
इंजरी रिप्लेसमेंट के तौर पर आ सकते हैं उमेश
एनरिक नॉर्किया की चोट अब उमेश यादव के लिए जगह खोल सकती है। एनरिक नॉर्किया चोट की वजह से चैंपियंस ट्रॉफी से भी बाहर हो गए है और मीडिया खबरों की मानें, तो उनका आईपीएल में खेलना संदिग्ध लग रहा है। ऐसी स्थिति में केकेआर की टीम इंजरी रिप्लेसमेंट के रूप में उमेश यादव को अपनी टीम।में शामिल कर सकती है।
पहले भी केकेआर के लिए खेल चुके हैं उमेश यादव
उमेश इसके पहले भी केकेआर के लिए कई सालों तक खेल चुके है और उसमें उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया था और एक बार फिर केकेआर की टीम अपने पूर्व खिलाड़ी को अपने साथ जोड़ने के लिए काफी उत्साहित हो सकती है।
उमेश यादव के लिए ये एक तरह से घर वापसी हो सकती है। उमेश यादव ने केकेआर के लिए 6 साल खेला है और उसमें उन्होंने अच्छा प्रदर्शन भी किया है। वहीं अगर उमेश के आईपीएल कैरियर को देखें तो उन्होंने आईपीएल में 148 मैच खेले है जिसमें उन्होंने 30 की औसत और 8.50 की इकोनॉमी से 144 विकेट लिए है।
Also Read: बुमराह के बाद एक और बड़ा झटका, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले ये खूंखार गेंदबाज भी हुआ चोटिल