उमेश यादव (Umesh Yadav): भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के साथ 3 टेस्ट मैचों की सीरीज में हार मिली है। जिसके चलते अब टीम इंडिया को जमकर ट्रोल किया जा रहा है। क्योंकि, भारतीय सरजमीं पर टीम इंडिया को 12 साल बाद टेस्ट सीरीज में हार मिली है। न्यूजीलैंड टीम ने भारत को पहले दोनों मैचों में आसानी से हरा दिया है।
जबकि अब इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच तीसरा टेस्ट मुकाबला मुंबई के मैदान पर 1 नवंबर से खेला जाना है।
आखिरी टेस्ट मैच में अब बीसीसीआई बड़ा फैसला ले सकती है और टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज उमेश यादव (Umesh Yadav) को तीसरे टेस्ट मैच के लिए टीम में जगह मिल सकती है।
Umesh Yadav को मिल सकती है जगह

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज उमेश यादव (Umesh Yadav) काफी लंबे समय से टीम इंडिया टेस्ट टीम से बाहर चल रहें हैं। लेकिन अब न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज में मिली हार के बाद उमेश यादव की टीम इंडिया में एंट्री हो सकती है।
क्योंकि, उमेश यादव भारतीय सरजमीं पर बेहद ही कारगर साबित हुए हैं। इस लिए माना जा रहा है कि, उमेश यादव को तीसरे टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया के स्क्वाड में शामिल किया जा सकता है। जबकि वानखेड़े के मैदान पर उमेश यादव टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में भी खेलते हुए नजर आ सकते हैं।
इस गेंदबाज को कर सकते हैं रिप्लेस
न्यूजीलैंड सीरीज के आखिरी मुकाबले में उमेश यादव को टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की जगह मौका मिल सकता है। क्योंकि, बुमराह को अब तीसरे टेस्ट मैच में आराम दिया जा सकता है।
क्योंकि, 22 नवंबर से इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के साथ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। जिसके चलते बुमराह को आराम दिया जा सकता है। जिसके चलते अब बुमराह की जगह उमेश यादव की टीम इंडिया में वापसी हो सकती है।
शानदार रहा है उमेश का प्रदर्शन
बता दें कि, उमेश यादव ने टीम इंडिया के लिए साल 2011 में टेस्ट डेब्यू किया था। जबकि आखिरी मुकाबला WTC फाइनल 2023 में खेले थे। उमेश यादव ने अबतक टीम इंडिया के लिए 57 टेस्ट मुकाबले खेले हैं। जिसमें उनके नाम 30 की औसत से 170 विकेट है। जबकि उन्होंने वनडे में 106 और टी20 में 12 विकेट झटके हैं।
Also Read: 6,6,6,6,6,4,4,4…. रणजी खेलने पहुंचे केएल राहुल 671 मिनट तक क्रीज पर टिके, गेंदबाजों को थका-थकाकर किया बुरा हाल, जड़ा तिहरा शतक