उमरान मलिक ने आखिरकार उठाया बड़ा कदम, भारत छोड़ अब UAE से खेलेंगे क्रिकेट 1

उमरान मलिक (Umran Malik): भारत के युवा तेज गेंदबाज उमरान मलिक (Umran Malik) ने एक समय पर काफी सुर्खियां बटोरी थीं और वे क्रिकेट जगत में चर्चा का विषय बने हुए थे. उन्होंने अपने शुरुआती दौरे में तीखी गेंदबाजी से कई बल्लेबाजों को परेशान किया है.

हालाँकि, पिछले कुछ समय से वे चर्चा से गायब दौरान उनका प्रदर्शन भी कुछ खास नहीं रहा है. मलिक पिछले कुछ सीजन से आईपीएल में भी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके हैं और इसी वजह से उन्हें टीम इंडिया (Team India) से भी बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है. ऐसे में वे भारत को छोड़ने का फैसला कर सकते हैं.

Advertisment
Advertisment

Umran Malik छोड़ सकते हैं भारत

उमरान मलिक ने आखिरकार उठाया बड़ा कदम, भारत छोड़ अब UAE से खेलेंगे क्रिकेट 2

दरअसल, मलिक को शुरू में टीम इंडिया से डेब्यू करने का मौका मिला और वे लागतार टीम के साथ भी बने रहे थे. हालाँकि, उसके बाद उनके प्रदर्शन में गिरावट आई और इसी वजह से उन्हें टीम इंडिया से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया.

वे लगातार टीम से बाहर चल रहे हैं और अगर आने वाले समय में भी ऐसा ही चलता रहा तो तेज गेंदबाज भारत को छोड़कर किसी अन्य देश से खेलने का फैसला कर सकते हैं. इससे पहले भी कई भारतीय खिलाड़ियों ने ऐसा किया है और उमरान भी यूएई से खेलने का फैसला कर सकते हैं.

टीम इंडिया से लंबे समय से बाहर चल रहे हैं Umran Malik

बता दें कि मलिक टीम इंडिया के लिए वनडे और टी-20 दोनों ही फॉर्मेट में डेब्यू कर चुके हैं. हालाँकि, उन्होंने नीली जर्सी आखिरी बार जुलाई 2023 में पहनी थी, जब वे वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे मैच खेलते हुए नजर आये थे.

Advertisment
Advertisment

ऐसे में इतने लंबे समय से बाहर रहने के बाद वे बड़ा कदम उठा सकते हैं और यूएई से खेलने का फैसला कर सकते हैं. इससे पहले भी कई भारतीय मूल के खिलाड़ी इस टीम से खेल रहे हैं और अपने करियर को ध्यान में रखते हुए मलिक यूएई से खेल सकते हैं.

Umran Malik का क्रिकेट करियर

अगर उमरान के क्रिकेट करियर पर नजर डालें तो उन्होंने भारत के लिए 10 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 13 विकेट अपने नाम किए हैं. इसके अलावा 8 टी-20 मैचों में उन्होंने 11 विकेट अपने नाम किये हैं.

तो वहीं मलिक ने 14 लिस्ट ए मैचों में 15 विकेट अपने नाम किये हैं, जबकि 12 फर्स्ट क्लास मैचों में इस खिलाड़ी के नाम पर 16 विकेट दर्ज हैं.

यह भी पढ़ें: नीता अंबानी को सूर्यकुमार यादव ने सुनाया अपना अंतिम फैसला, MI के लिए खेलने से किया मना, IPL 2025 में इस टीम से खेलेंगे