Rishabh Pant: विजय हजारे ट्रॉफी के मौजूदा संस्करण में लीग स्टेज के मुकाबले समाप्त हो गए हैं और क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने वाली टीमों की तस्वीर साफ़ हो गई है। 6 साल का इंतजार खत्म करते हुए दिल्ली ने भी अगले राउंड में जगह बनाने में सफलता हासिल की। दिल्ली ने यह कमाल टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर ऋषभ पंत की कप्तानी में किया है।
ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने 7 लीग मैचों में टीम की कमान संभाली और इस दौरान 6 में जीत दिलाई। इस शानदार प्रदर्शन की बदौलत ग्रुप डी में दिल्ली ने 24 अंक के साथ टॉप किया और क्वार्टर फईनल में जगह बनाई।
आखिरी लीग मैच में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की कप्तानी में दिल्ली ने हरियाणा को रौंदा

विजय हजारे ट्रॉफी के मौजूदा संस्करण में दिल्ली की पहले 6 मैचों के बाद ही काफी हद तक क्वार्टर फाइनल में जगह पक्की हो गई थी लेकिन हरियाणा के खिलाफ मुकाबला ग्रुप में टॉप पोजीशन के लिए बेहद अहम था। इस मुकाबले में दिल्ली ने ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की कप्तानी में जोरदार प्रदर्शन किया और गेंदबाजी के दम पर हरियाणा को बेहद सस्ते में समेटकर 9 विकेट से जीत दर्ज की।
दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और फिर गेंदबाजों की घातक गेंदबाजी की बदौलत हरियाणा को 105 के स्कोर पर ढेर कर दिया। जवाब में दिल्ली ने 13.3 ओवर में 107/1 का स्कोर बनाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया। लक्ष्य कम होने के कारण पंत की बल्लेबाजी नहीं आई लेकिन उन्होंने हरियाणा की पारी के दौरान अपनी कप्तानी से काफी प्रभावित किया और गेंदबाजों को अच्छे से हैंडल करते हुए विपक्षी बल्लेबाजों को टिकने का मौका नहीं दिया।
दिल्ली ने विजय हजारे ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल का सूखा किया खत्म
विजय हजारे ट्रॉफी के इस संस्करण से पहले दिल्ली को क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने के लिहाज से काफी निराशा झेलनी पड़ रही थी और 6 साल से उसका सफर लीग स्टेज से आगे नहीं बढ़ पा रहा था। मगर इस बार ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की कप्तानी में दिल्ली का कमाल का प्रदर्शन देखने को मिला और उसने क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली। इस संस्करण से पहले दिल्ली ने आखिरी बार 2020-21 के संस्करण में क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया था लेकिन इसके बाद से उसे जूझना पड़ रहा था। हालांकि, अब टीम ने अगले राउंड में जगह बना ली है।
दिल्ली को अब नहीं मिलेगा ऋषभ पंत का साथ
दिल्ली ने क्वार्टर फाइनल में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की कप्तानी में प्रवेश किया लेकिन अब उन्हें पंत के बिना ही खेलना पड़ेगा। जी हां, ऋषभ अब 11 जनवरी से न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया से जुड़ जाएंगे। इसी वजह से दिल्ली को अब उनके बिना ही विजय हजारे ट्रॉफी में खेलना पड़ेगा, जो निश्चित रूप से टीम के लिए एक बुरी खबर कही जा सकती है, क्योंकि पंत जैसे खिलाड़ी की भरपाई करना आसान काम नहीं होगा।
अगर विजय हजारे ट्रॉफी के मौजूदा संस्करण में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने काफी अच्छा किया। पंत ने सात मैचों की छह पारियों में 42.40 की औसत से 212 रन बनाए। उनका स्ट्राइक रेट 112.76 का रहा। पंत के बल्ले से दो अर्धशतकीय पारियां भी देखने को मिली।
FAQs
दिल्ली ने विजय हजारे ट्रॉफी 2025 -26 के लीग स्टेज में कितने मुकाबले जीते?
विजय हजारे ट्रॉफी 2025 -26 में ऋषभ पंत ने कितने रन बनाए?
यह भी पढ़ें: इंडियन फैंस की नई क्रश वैष्णवी शर्मा ने खोले दिल के राज, विराट कोहली संग मैदान शेयर करने की जताई इच्छा