Prithvi Shaw: भारत के स्टार बल्लेबाजों में से एक पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) सदी के सबसे महान बल्लेबाज बनने की काबिलियत रखते हैं और उन्होंने अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत में अपनी काबिलियत का परिचय भी दिया था। मगर अब उनका डाउनफॉल शुरू हो गया है और वह काफी जल्दी अर्श से फर्श पर आ गए हैं। तो आइए पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) के अर्श से फर्श पर आने की कहानी के बारे में विस्तार से जानते हैं।
अर्श से फर्श पर पहुंचे Prithvi Shaw
बता दें कि पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) ने साल 2018 में भारतीय टेस्ट टीम की ओर से डेब्यू किया था और डेब्यू मैच में ही उन्होंने 134 रनों की दमदार पारी खेल दी थी। इसके बाद भी उन्होंने काफी समय तक अच्छा प्रदर्शन किया। लेकिन साल 2021 में वह टीम इंडिया से ड्राप कर दिए गए और अभी तक बाहर ही हैं। मौजूदा समय में उनकी हालत ऐसी हो गई है कि उन्हें आईपीएल में कोई भी खरीददार नहीं मिला है।
एक समय पर पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) में क्रिकेट जगत के सबसे महान खिलाड़ियों में शीर्ष पर आने वाले सचिन तेंदुलकर, ब्रायन लारा और वीरेंद्र सहवाग की झलक दिखाई देती थी। लेकिन अब उनमें उनकी झलक भी दिखाई नहीं दे रही है। एक समय पर सबसे बेहतरीन खिलाड़ियों में गिने जाने वाले पृथ्वी शॉ इस समय सबसे खराब खिलाड़ियों में गिने जाने लगे हैं और इसका कारण वह खुद हैं।
इस वजह से आया पृथ्वी शॉ का डाउनफॉल
दरअसल, पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) का डाउनफॉल उनकी खुद की वजह से आया है। खराब प्रदर्शन की वजह से टीम इंडिया से ड्राप होने के बाद उन्होंने अपनी फिटनेस पर ध्यान देना पूरी तरह से बंद कर दिया। इस समय वह किसी फुले हुए गुब्बारे के तरह दिखाई दे रहे हैं, जोकि काफी शर्मनाक है। बीते कुछ समय से वह लगातार कंट्रोवर्सी में आ रहे हैं।
कभी वह लड़कियों की वजह से चर्चाओं में आते हैं तो कभी ट्रेनिंग न करने और मैनेजमेन्ट से बहज करने की वजह से। उनके डाउनफॉल के पीछे कहीं न कहीं उनका खराब ऐटिटूड है। साल 2018 में ही डेब्यू करने के बाद भी वह अभी तक भारत के लिए केवल 12 मैच खेल सके हैं, जबकि कई अन्य युवा 50 से अधिक मुकाबला खेल चुके हैं।
कुछ ऐसा है शॉ का क्रिकेट करियर
25 वर्षीय पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) ने अब तक 5 टेस्ट मैचों की 9 पारियों में 42.37 की औसत से 339 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 1 शतक और 2 अर्धशतक जड़े हैं। इसके अलावा 6 वनडे मैचों में उन्होंने 189 रन बनाए हैं। वहीं 1 टी20 इंटरनेशनल मैच में उन्होंने खाता तक नहीं खोला है।