unmukt-chand-became-this-4-star-indian-player-made-a-big-announcement-of-cheating-the-country-and-playing-for-america

उन्मुक्त चंद (Unmukt Chand): भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी उन्मुक्त चंद (Unmukt Chand) अब अमेरिका की तरफ से खेलते हैं। क्योंकि, उन्हें भारतीय टीम में खेलने का मौका नहीं मिला था। जिसके चलते उन्होंने अमेरिका से क्रिकेट खेलने का फैसला किया। उन्मुक्त चंद ने भारत को साल 2012 में अंडर 19 वर्ल्ड कप जीताया था। जिसके बाद भी उन्हें इंटरनेशनल क्रिकेट में खेलने का मौका नहीं मिला।

हालांकि, अब कई ऐसे भारतीय खिलाड़ी हैं। जिन्हें भारतीय इंटरनेशनल टीम में मौका नहीं मिलता है तो वह दूसरी टीम की तरफ से खेलने का फैसला करते हैं। उन्मुक्त चंद (Unmukt Chand) के बाद 4 और भारतीय खिलाड़ी अब अमेरिका टीम में शामिल हो गए हैं।

Advertisment
Advertisment

Unmukt Chand की राह पर चलें ये खिलाड़ी!

उन्मुक्त चंद बने ये 4 स्टार भारतीय खिलाड़ी, देश को धोखा देकर अमेरिका से खेलने का किया बड़ा ऐलान 1

बता दें कि, अभी कई ऐसे भारतीय खिलाड़ी हैं। जो की अब टीम इंडिया में जगह न मिलने के चलते दूसरे देश का रुख कर ले रहें हैं। पूर्व खिलाड़ी उन्मुक्त चंद (Unmukt Chand) की तरह ही अब कई भारतीय खिलाड़ी अमेरिका के लिए खेलने लगे हैं। जिसमें अमेरिका टीम के कप्तान मोनांक पटेल, सौरभ नेत्रवालकर, हरमीत सिंह और अभिषेक पराडकर का नाम शामिल है।

ये सभी खिलाड़ी भारतीय मूल के हैं। लेकिन अब यह सभी चारों खिलाड़ी अमेरिका की तरफ से खेल रहे हैं। उन्मुक्त चंद को टी20 वर्ल्ड कप 2024 में मौका नहीं मिला था। लेकिन मोनांक पटेल, सौरभ नेत्रवालकर, हरमीत सिंह ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अमेरिका की तरफ से क्रिकेट खेला था।

मोनांक पटेल हैं अमेरिका के कप्तान

बता दें कि, अभी भारतीय मूल के खिलाड़ी मोनांक पटेल अमेरिका टीम के कप्तान हैं। टी20 वर्ल्ड कप 2024 में उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी की थी और टीम को जीत दिलाई थी। हालांकि, इसके बाद वह चोटिल हो गए थे। टी20 वर्ल्ड कप में सभी भारतीय मूल के खिलाड़ी का प्रदर्शन शानदार रहा था। जिसके चलते अमेरिका टीम सुपर 8 में जगह बनाने में सफल रही थी।

Advertisment
Advertisment

सभी खिलाड़ी कर चुकें हैं डेब्यू

आपको बता दें कि, मोनांक पटेल ने अमेरिका के लिए साल 2019 में ही डेब्यू कर लिया था। अबतक उन्होंने 51 वनडे और 31 टी20 मुकाबले खेलें हैं। जबकि हरमीत सिंह ने अपना इंटरनेशनल डेब्यू अमेरिका के लिए साल 2024 में ही किया है। अबतक उन्होंने 4 वनडे और 16 टी20 मुकाबले खेलें हैं।

इसके अलावा तेज गेंदबाज सौरभ नेत्रवालकर ने 2019 में डेब्यू किया था और उन्होंने अबतक 48 वनडे और 33 टी20 मुकाबले खेलें हैं। वहीं, 23 साल के युवा खिलाड़ी अभिषेक पराडकर अबतक 6 वनडे मुकाबले खेलें हैं।

Also Read: 6,6,6,6,6,6,6,4,4,4,4….. 9 छक्के 7 चौके, निकोलस पूरन ने बल्ले से फिर मचाई तबाही, CPL में 225 के स्ट्राइक रेट से कूटे रन